बिलासपुर। कोटा क्षेत्र के अमाली स्थित कोलवाशरी के पास भतीजे की हत्या कर फरार चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने हत्या से पहले अपने बड़े भाई को फोन कर उसके बेटे को मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को न्यायालय में पेश कर दिया है।

कोटा थाना प्रभारी आईपीएस सुमित कुमार ने बताया कि झारखंड के गढ़वा जिला अंतर्गत डंडई निवासी अक्षय कुमार राम ने 10 मार्च को अपने बेटे सुप्रीम कुमार (24) के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले उनके छोटे भाई मुकेश कुमार रवि (34) ने सुप्रीम को जान से मारने की धमकी दी थी। इस पर पुलिस ने गुम इंसान का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
होली के दूसरे दिन, 15 मार्च की सुबह अमाली स्थित ओमेक्स कोलवाशरी के पास रेलवे ट्रैक किनारे सुप्रीम का शव मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पीएम रिपोर्ट में सिर पर गंभीर चोट के कारण हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने संदेही मुकेश की तलाश तेज कर दी।
जांच में सामने आया कि हत्या के बाद मुकेश फरार हो गया था। पुलिस ने झारखंड में उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी और उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान वह पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन सख्ती करने पर उसने हत्या कबूल कर ली।
आरोपी ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर उसका अपने बड़े भाई से लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में उसने भतीजे को मौत के घाट उतारने की साजिश रची। 14 मार्च की रात उसने सुप्रीम को अमाली स्थित कोलवाशरी बुलाया और बातचीत के दौरान रेलवे ट्रैक किनारे ले जाकर उसके सिर पर कोयले के बड़े टुकड़े से हमला कर दिया। सुप्रीम की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद वह शव छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन