Explore

Search

April 24, 2025 5:33 am

फेसबुक पर दोस्ती, फिर अपहरण कर किया दुष्कर्म,आरोपी जेल दाखिल

151 गुमशुदा बच्चों को मिल चुका है न्याय

फेसबुक पर दोस्ती, फिर अपहरण कर किया दुष्कर्म
जशपुर। जशपुर जिले के मनोरा चौकी क्षेत्र में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी से फेसबुक पर दोस्ती के बाद अपहरण और दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने नाबालिग को बिहार से लाकर परिजन के हवाले किया है। आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धाराओं में कार्रवाई की गई है। आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।


जशपुर जिले के मनोरा चौकी क्षेत्र में 19 मार्च को एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री परीक्षा देने के बाद घर नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि नाबालिग की दोस्ती फेसबुक पर आरोपी प्रभास कुमार महतो से हुई थी। इस पर पुलिस ने युवक की तलाश की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तकनीकी जांच के जरिए बालिका के बिहार के गोड्डा क्षेत्र में होने की जानकारी मिली। तत्काल एक पुलिस टीम वहां भेजी गई और आरोपी के कब्जे से नाबालिग को बरामद कर लिया गया। पूछताछ ने नाबालिग ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया। उसने झारखंड में नाबालिग से दुष्कर्म किया। पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धाराओं में कार्रवाई की है। आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।

151 गुमशुदा बच्चों को मिल चुका है न्याय

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत लगातार गुमशुदा बच्चों की तलाश कर रही है। अब तक 151 गुमशुदा बच्चों को खोजकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया जा चुका है। इस अभियान में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिनेश पुरैना और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS