Explore

Search

December 20, 2025 7:02 am

भ्रष्टाचार पर कलेक्टर की सख्त कार्रवाई: रिश्वतखोर क्लर्क निलंबित, BEO पर विभागीय जांच

बिलासपुर ।कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। मृत शिक्षक के स्वत्व भुगतान के लिए 1.24 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के मामले में शिक्षा विभाग के एक क्लर्क को निलंबित कर दिया गया है, जबकि खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) को पद से हटाकर उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

क्या है मामला समझे

जिले में कार्यरत एक सहायक शिक्षिका, जिनके पति भी शिक्षक थे और कुछ समय पहले उनका निधन हो गया था, कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत की गई थी कि उनके पति के स्वत्वों के भुगतान के लिए शिक्षा विभाग के एक क्लर्क और BEO रिश्वत मांग रहे हैं। शिक्षिका का आरोप था कि 1.24 लाख रुपये की मांग कर उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है।

शिकायत की हुई जांच में पुष्टि कलेक्टर ने लिया संज्ञान में

कलेक्टर अवनीश शरण ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के निर्देश दिए। जांच में यह पुष्टि हुई कि क्लर्क और BEO ने मिलकर मृत शिक्षक की पत्नी को परेशान किया और उनसे रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद कलेक्टर के आदेश पर क्लर्क को निलंबित कर दिया गया और BEO को पद से हटाकर उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए।

कलेक्टर आईएएस अवनीश शरण की सख्त चेतावनी

इस मामले पर कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकारी कर्मचारियों से जुड़े वित्तीय मामलों में पारदर्शिता और संवेदनशीलता बरती जाए।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS