बिलासपुर। कोटा पुलिस ने अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 ट्रैक्टर और 2 हाईवा जब्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक आईपीएस रजनेश सिंह के निर्देशानुसार चेतना अभियान के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। एएसपी ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (कोटा) श्रीमती नुपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने लगातार नजर रखते हुए प्रशिक्षु IPS सुमित कुमार के निर्देशन में अवैध खनन पर शिकंजा कसा

इस संबंध मे आईपीएस रजनेश सिंह की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी कोटा, आईपीएस सुमितकुमार धोतरे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 8 मार्च से 12 मार्च 2025 तक निगरानी रखी। अंततः ग्राम सल्का में अवैध रेत परिवहन कर रहे वाहनों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जांच के दौरान सभी वाहन बिना वैध दस्तावेजों के पाए गए, जिसके बाद 22 वाहन चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।
एसपी रजनेश सिंह ने कहा टीम अच्छी हो तो सब कुछ अच्छा होता है ,अवैध खनन के खिलाफ दिए सख्त निर्देश कहा,अवैध खनन बर्दास्त नहीं

कोटा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है। एसपी श्री सिंह ने स्पष्ट किया है कि खनिज संपदा की अवैध लूट किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

पुलिस कप्तान आईपीएस रजनेश सिंह को पिछले कई दिनों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि कोटा इलाके रेत माफियाओ का गढ़ बन चुका है इस सूचना पर उन्होंने आईपीएस सुमित को निर्देश दिया जिसके परिपालन और एसपी के मार्ग निर्देशन में उनकी टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई और एक बड़ी कारवाई को अंजाम दिया ।

इस अभियान में थाना प्रभारी कोटा, आईपीएस सुमितकुमार धोतरे के नेतृत्व में उप निरीक्षक राज सिंह, प्रधान आरक्षक सनत पटेल, हेमंत पाटले, भोप साहू, प्रियांश तिग्गा सहित कोटा थाना पुलिस के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पूरी टीम ने सतर्कता और रणनीति के साथ यह सफलता हासिल की।
आईपीएस सुमित ने आम जनता से सहयोग की अपील

आईपीएस सुमित कुमार ने कोटा के आम नागरिकों से अपील किया है कि यदि उन्हें कहीं भी अवैध रेत उत्खनन या परिवहन की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी ।आपकी जानकारी अपराध रोकने में सहायक होगी और पुलिस – सुरक्षा आपके लिए है पुलिस आपकी है और न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है डरे नहीं पुलिस को सहयोग करे ।

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन