Explore

Search

April 24, 2025 5:36 am

कुनकुरी: मारपीट व आगजनी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

जशपुर।कुनकुरी पुलिस ने रास्ता रोककर गाली-गलौज, मारपीट व जान से मारने की धमकी देकर पैसे मांगने तथा मोटरसाइकिल में आग लगाने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह घटना 15 मार्च 2025 को कुनकुरी थाना क्षेत्र में हुई थी।एक आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है ।

क्या है मामला?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आदर्श नगर कुनकुरी निवासी मोहम्मद अजीम (22) अपनी मोटरसाइकिल (बजाज CT100, नंबर CG14MM1623) से निजी काम से जा रहा था। इसी दौरान कुनकुरी तपकरा मार्ग पर तीन युवकों—अयान अली, अहमद रजा और मासूम रजा—ने उसे रोका और नशे के लिए पैसे मांगने लगे। जब अजीम ने पैसे नहीं होने की बात कही, तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की और उसकी मोटरसाइकिल में आग लगा दी।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कुनकुरी पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों—अयान अली (20) निवासी आजाद मोहल्ला, कुनकुरी और अहमद रजा (23) निवासी लंबी टोली, कुनकुरी—को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीसरा आरोपी मासूम रजा (22) निवासी बेंदरभदरा घटना के बाद से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया। पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामले में कुनकुरी थाना प्रभारी राकेश यादव, उप निरीक्षक संतोष तिवारी, सहायक उप निरीक्षक मनोज साहू, प्रधान आरक्षक गोविंद यादव, आरक्षक रणवीर तिग्गा और नितिन पांडे की अहम भूमिका रही।

बीएनएस की धारा के तहत मामला दर्ज?

आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 296, 351(3), 115(2), 119(1), 126(1), 324(4)(6) तथा 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS