जशपुर पुलिस ने “ऑपरेशन आघात” के तहत अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 लीटर महुआ शराब और तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन (JH 01 FQ 0524) को जप्त किया है।




घटनाक्रम:



दिनांक 09.03.2025 को थाना लोदाम प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति पिकअप वाहन (JH 01 FQ 0524) में अवैध शराब लेकर विक्रय के उद्देश्य से ग्राम बड़ाबनई से पिल्खी की ओर जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने जुरतेला की ओर घेराबंदी की। पुलिस को देखकर वाहन चालक ने तेज गति से भागने की कोशिश की, लेकिन पीछा करने पर वह दबाव में आकर चलते वाहन से कूदकर फरार हो गया। पिकअप वाहन आगे जाकर एक सूखे तालाब में गिर गया।


जांच के दौरान वाहन के ड्राइवर सीट के पीछे 10 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद हुई, जिसे पुलिस ने पिकअप वाहन सहित जप्त कर थाना लाया। फरार आरोपी के खिलाफ थाना लोदाम में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर सघन पतासाजी जारी है।
बरामद सामग्री:

🔹 10 लीटर अवैध महुआ शराब (कीमत: ₹1,000)
🔹 पिकअप वाहन (JH 01 FQ 0524) (कीमत: ₹5 लाख)
पुलिस की कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका:
इस कार्रवाई में निरीक्षक राकेश यादव, प्रधान आरक्षक वितिन राम, आरक्षक सुनीत कुजूर सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।
SSP जशपुर का बयान:

SSP जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि “ऑपरेशन आघात” के तहत मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है और लगातार इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।
जशपुर पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी!

प्रधान संपादक