Explore

Search

September 12, 2025 5:15 pm

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

गुजरात और छत्तीसगढ़ पुलिस की शानदार समन्वयता: फरार आरोपी के साथ मिठाई का डब्बा भी भेजा!

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की पुलिस के लिए एक अनोखा वाकया सामने आया जब गुजरात के बलसाड जिले के एसपी ने न केवल फरार हत्यारोपी को गिरफ्तार कर सौंपा, बल्कि उनके साथ एक मिठाई का डब्बा भी भेजा।

दरअसल, जशपुर जिले के एक हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी उमेश कुमार यादव की लोकेशन गुजरात के बलसाड जिले में मिली थी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जशपुर पुलिस ने बलसाड पुलिस से संपर्क साधा। इस दौरान बलसाड एसपी करण राज वाघेला और जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह के बीच समन्वय स्थापित हुआ।

बलसाड एसपी वाघेला ने जशपुर एसएसपी को भरोसा दिलाया कि वह इस गिरफ्तारी में पूरी मदद करेंगे और मजाकिया लहजे में कहा कि आरोपी के साथ मिठाई का डब्बा भी भेजेंगे। महज तीन घंटे के भीतर बलसाड पुलिस और जशपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

इसके बाद बलसाड एसपी वाघेला ने व्हाट्सएप के जरिए जशपुर एसएसपी को आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना दी और जब जशपुर पुलिस टीम आरोपी को लेकर वापस लौटी, तो उनके साथ वादे के मुताबिक मिठाई का डब्बा भी भेजा गया।

जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बलसाड पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए एसपी वाघेला को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने मैसेज में लिखा—

SSP JASHPUR IPS SHASHI MOHAN

“Dear Vaghela Sir,

I sincerely appreciate your cooperation and support—it truly makes our coordination seamless. Also, thank you for the thoughtful gesture of sending sweets. Much appreciated! Looking forward to continued teamwork.

Best regards,

Shashi Mohan Singh

SSP Jashpur”

इस घटनाक्रम ने दोनों राज्यों की पुलिस के बीच बेहतर तालमेल और सौहार्दपूर्ण सहयोग को उजागर किया, जो भविष्य में भी इसी तरह जारी रहने की उम्मीद है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS