Explore

Search

October 25, 2025 10:47 pm

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 11 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 40 लाख रुपये का था इनाम

नारायणपुर, छत्तीसगढ़ – नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आज 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। इन सभी पर सामूहिक रूप से 40 लाख रुपये का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में कई बड़े नाम शामिल हैं, जो लंबे समय से सुरक्षाबलों के लिए चुनौती बने हुए थे।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली संगठन में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे थे। सरकार की पुनर्वास नीति और बढ़ते दबाव के चलते उन्होंने मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया।

इस आत्मसमर्पण को नक्सल विरोधी अभियान की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। सुरक्षा बलों ने इसे क्षेत्र में शांति स्थापना की दिशा में एक अहम कदम बताया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS