Explore

Search

April 19, 2025 7:54 am

किफायती दरों पर घर खरीदने का सुनहरा मौका, वन टाइम सेटलमेंट योजना-2 को जबरदस्त सफलता

रायपुर, छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में “सभी के लिए आवास” योजना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री ओ. पी. चौधरी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा वन टाइम सेटलमेंट योजना-2 की शुरुआत की गई है, जिसके तहत घर खरीदारों को 10 से 30 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।

यह योजना 01 मार्च 2025 से पूरे राज्य में लागू कर दी गई है, जिससे आम जनता को किफायती दरों पर घर खरीदने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। योजना को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। महज दो दिनों में ही 56 मकानों की बुकिंग हो चुकी है, जिसकी कुल कीमत 8 करोड़ रुपये है।

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष एवं आवास विभाग के सचिव अंकित आनंद ने बताया कि यह योजना हर वर्ग के लोगों के लिए फायदेमंद है। इसमें घरों की कीमत पर 30 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है, जिससे घर खरीदने की राह आसान हो गई है।

पूरी तरह पारदर्शी और ऑनलाइन प्रक्रिया

मंडल आयुक्त कुंदन कुमार ने जानकारी दी कि बुकिंग प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और पारदर्शी बनाई गई है। इच्छुक लोग गृह निर्माण मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन करके अपने सपनों का घर बुक कर सकते हैं। इसके अलावा, टोल-फ्री नंबर 18001216313 और अधिकारियों के संपर्क नंबरों पर भी लोग जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अब तक 900 से 1000 कॉल आ चुकी हैं, जिससे योजना की बढ़ती लोकप्रियता साफ झलक रही है।

राज्य के प्रमुख शहरों में लागू की गई योजना

यह योजना रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर, धमतरी, दंतेवाड़ा, राजनांदगांव, कवर्धा, नवा रायपुर अटल नगर, आरंग, महासमुंद, अंबिकापुर, जशपुर, रायगढ़, कोरबा सहित राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में लागू की गई है।

आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए सुनहरा अवसर

गृह निर्माण मंडल ने यह योजना खासतौर पर उन लोगों के लिए तैयार की है, जो आर्थिक कठिनाइयों के चलते घर खरीदने में असमर्थ थे। छूट के साथ उपलब्ध ये आवास आम जनता के लिए किफायती होंगे।

विशेषज्ञों के अनुसार, यह योजना छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के लिए मील का पत्थर साबित होगी। लोगों को कम कीमत में घर खरीदने का ऐसा अवसर दोबारा शायद न मिले। इच्छुक लाभार्थी जल्द से जल्द इस योजना का लाभ उठाकर अपने सपनों के घर का सपना साकार कर सकते हैं।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

crime news

BILASPUR NEWS