बिलासपुर। तालापारा के तैबा चौक में रहने वाली एक महिला ने अपने पति के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि उसका पति शराब के नशे में आए दिन उसके साथ दुर्व्यवहार करता है और नौकरों के सामने भी गाली-गलौज व मारपीट करता है। पुलिस ने मामले में जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता के अनुसार, उसकी शादी नौ साल पहले शेख तहाजुल से हुई थी। उनके दो बच्चे भी हैं। शादी के शुरुआती वर्षों में सब ठीक था, लेकिन कुछ समय बाद पति का बर्ताव बदलने लगा। महिला का आरोप है कि तहाजुल ने दूसरी शादी कर ली, जिसके बाद वह अक्सर उससे झगड़ने लगा। जब भी उसने इस बारे में पति से बात करने की कोशिश की, तो उसने मारपीट शुरू कर दी।
महिला ने बताया कि उसके पति का व्यवहार लगातार बिगड़ता जा रहा था। वह शराब के नशे में धुत होकर नौकरों के सामने भी उसके साथ मारपीट करता था। जब स्थिति हद से ज्यादा खराब हो गई, तो उसने महिला थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। उस वक्त पति ने अच्छे व्यवहार का आश्वासन देकर मामला रफा-दफा कर दिया और दोनों के बीच समझौता हो गया। लेकिन कुछ ही दिनों बाद फिर से मारपीट शुरू हो गई।
शनिवार की सुबह तहाजुल ने शराब पी रखी थी। नशे में धुत होकर उसने फिर पत्नी के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता ने इस घटना की शिकायत महिला थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन