Explore

Search

January 5, 2026 7:11 am

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, फरार आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। सिरगिट्टी क्षेत्र में एक युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और फिर फरार हो जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से पुलिस से बचने के लिए अलग-अलग शहरों में छिपता रहा, लेकिन साइबर सेल की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस कर रायगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया।

कोतवाली सीएसपी अक्षय प्रमोद सबद्रा ने बताया कि सिरगिट्टी क्षेत्र की रहने वाली युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि रायगढ़ जिले के पूंजपथरा थाना अंतर्गत गिरवानी गांव निवासी धर्मुजय यादव (25) से उसकी जान-पहचान थी। इसी का फायदा उठाकर युवक ने उसे शादी का झांसा दिया और शारीरिक संबंध बनाए। बाद में जब युवती ने शादी के लिए दबाव डाला तो वह बहाने बनाने लगा और अंततः शादी से इनकार कर दिया। जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी मोबाइल बंद कर फरार हो गया।
युवती ने सिरगिट्टी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। लेकिन इस बीच आरोपी फरार हो गया और पुलिस से बचने के लिए अलग-अलग शहरों में छिपता रहा।
पुलिस टीम ने साइबर सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस करनी शुरू की। तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस को रायगढ़ में उसकी मौजूदगी की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने रायगढ़ में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS