बिलासपुर। जिले में मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए दूसरे जिले के जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी। इसी दौरान तीन जवान एक ही बाइक पर सवार होकर वीआईपी ड्यूटी के लिए शहर पहुंचे। चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई। मामला तब चर्चा में आया जब किसी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। इसके बाद पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर चालान काट दिया।

एएसपी रामगोपाल करियारे ने बताया कि सीएम के प्रवास के दौरान जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी। इसी बीच तीन जवानों को एक ही बाइक पर ट्रिपल सवारी करते हुए देखा गया। किसी राहगीर ने इस घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर साझा कर दिया, जिससे यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े हो गए।
वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज से बाइक नंबर की पुष्टि कर संबंधित जवानों पर यातायात नियमों के तहत ऑनलाइन जुर्माने की कार्रवाई की गई।
पुलिस पर उठे सवाल
वीडियो वायरल होने के बाद आम जनता ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। लोगों का कहना है कि जब नियम तोड़ने वाले आम नागरिकों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करती है, तो खुद नियमों का उल्लंघन करने वाले जवानों को भी उसी तरह दंडित किया जाना चाहिए। अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित जवानों की पहचान कर उनके जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देने की बात कही है। इसके साथ ही जवानों को भविष्य में ऐसे नियमों का उल्लंघन न करने की हिदायत दी गई है।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief