सिटी कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
सिटी कोतवाली पुलिस ने “ऑपरेशन विश्वास” के तहत अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम सुढेली में छापा मारा। इस दौरान पुलिस टीम ने 525 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की, जिसकी बाजार कीमत ₹1,05,000 बताई जा रही है। इसके साथ ही शराब बनाने में उपयोग किए जा रहे एल्युमिनियम के बड़े बर्तन, प्लास्टिक डिब्बे, जलाऊ लकड़ी आदि भी जब्त किए गए हैं।
दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान निम्न रूप में हुई है—
1. सोमदास भारद्वाज (निवासी वार्ड क्रमांक 02, ग्राम सुढेली)
2. लोकनाथ कुर्रे (निवासी ग्राम सुढेली)
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(02) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता

इस कार्रवाई में थाना सिटी कोतवाली के निरीक्षक अजय झा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राजकुमार डहरिया, सहायक उपनिरीक्षक मो. कय्यूम, प्रधान आरक्षक नरेंद्र निषाद, तिलक साहू, आरक्षक मोह. अकरम, रमाकांत भारद्वाज, अमनचैन तिर्की, अश्वनी पैकरा, मोहन मेश्राम, तुलेश्वर डडसेना, मोहन जांगड़े, महिला आरक्षक सरिता यादव और उकेश्वरी साहू शामिल थे।
पुलिस ने कहा है कि अवैध शराब कारोबार के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief