रायपुर। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन एवं पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में जस्टिस तनखा मेमोरियल स्कूल के बच्चों के साथ विशेष उत्सव आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को महाशिवरात्रि के महत्व एवं इसकी पौराणिक कथा से अवगत कराया गया। इस अवसर पर बच्चों के बीच प्रसाद के रूप में खीर, लीची जूस और चॉकलेट वितरित की गई, जिससे वे अत्यंत आनंदित एवं उत्साहित नजर आए।

इस आयोजन में पायल एक नया सवेरा की अध्यक्ष श्रीमती पायल लाठ, सचिव चंचल सलूजा, भारती सालुंके, कृति सालुंके एवं छत्तीसगढ़ प्रांतीय संगठन की उपाध्यक्ष अनिता गणेश अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के साथ महाशिवरात्रि की आध्यात्मिकता एवं सामाजिक समरसता का भाव साझा करना था। आयोजकों ने भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन जारी रखने का संकल्प लिया।

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन