Explore

Search

September 13, 2025 3:38 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

डीईओ ने अनुकंपा नियुक्ति के पहले मंगाई दावा-आपत्ति

बिलासपुर. जिला शिक्षा अधिकारी ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदन के छानबीन के क्रम में 7 दिन के भीतर आमजनता से दावा आपत्ति मंगाई है। फिलहाल एक आवेदक ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया है। डीईओ ने बताया कि दुर्ग जिले के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सहायक प्राध्यापक मूल पद प्राचार्य पर कार्यरत स्व. नदीम मोहम्मद के परिवार से उनकी पत्नी श्रीमती नसरीन ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया है।

आमजनों की जानकारी में यदि दिवंगत शासकीय सेवक के आश्रित परिवार में यदि कोई सदस्य राज्य अथवा केन्द्र की शासकीय सेवा में कार्यरत होने की सूचना है, तो वे सात दिवस के भीतर पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित कक्ष क्रमांक 25 जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक के जरिए जानकारी दे सकते हैं ताकि नियमानुसार पात्र व्यक्ति को ही अनुकम्पा नियुक्ति का लाभ दिया जा सके।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS