Explore

Search

April 24, 2025 6:21 am

पति ने पत्नी की टांगी से की हत्या, पुलिस ने चंद घंटों में किया गिरफ्तार

जशपुर, 25 फरवरी 2025 – जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चौकी पंडरा पाठ के ग्राम चुंडापाठ में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। चरित्र शंका को लेकर नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी की टांगी से वार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज कुछ घंटों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

घरेलू विवाद बना हत्या की वजह

मृतका पानवती बाई (38) की शादी करीब 15 साल पहले ग्राम चुंडापाठ के ललित राम कोरवा (38) से हुई थी। उनके सात बच्चे भी हैं। मृतका के पिता ननका राम के अनुसार, ललित राम को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसे लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद और मारपीट होती थी।

शराब के नशे में बेरहमी से वार

23 फरवरी की रात करीब 8 बजे फिर से दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ। गुस्से में आकर नशे में धुत ललित राम ने घर में रखी टांगी से पानवती बाई के गले पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अगले दिन सुबह मृतका की बेटी ने अपने नाना को इस घटना की जानकारी दी।

घटना के बाद आरोपी हुआ फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही पंडरा पाठ चौकी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ललित राम जंगल की ओर फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया। हत्या में इस्तेमाल की गई टांगी भी पुलिस ने जब्त कर ली है।

आरोपी भेजा गया जेल

पूछताछ में ललित राम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे बीएनएस की धारा 103 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS