Explore

Search

April 19, 2025 7:56 am

गर्मी में पेयजल संकट से राहत, विधायक रिकेश सेन की पहल पर 1 करोड़ की स्वीकृति

भिलाई नगर, 24 फरवरी। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में गर्मी से पहले पेयजल आपूर्ति को दुरुस्त करने के लिए विधायक रिकेश सेन की पहल पर राज्य सरकार ने 1 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा द्वारा दी गई इस स्वीकृति से क्षेत्र में बोरिंग और पाइपलाइन विस्तार के कार्य जल्द शुरू किए जाएंगे।

विधायक रिकेश सेन ने जानकारी दी कि इस राशि में से 24 लाख रुपये बोरिंग कार्य, 68.30 लाख रुपये बैकुंठधाम क्षेत्र में जीआई पाइपलाइन विस्तार और 7 लाख रुपये आरडब्ल्यूएच (रेन वाटर हार्वेस्टिंग) कार्यों के लिए उपयोग किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बैकुंठधाम में कराए गए बोर से पर्याप्त जल प्राप्त हुआ है, इसलिए आसपास के इलाकों में जल आपूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछाई जाएगी।

गर्मी के मौसम में जल संकट से जूझने वाले क्षेत्रों में नए बोरिंग कराए जाएंगे, जिससे स्थानीय निवासियों को राहत मिलेगी। विधायक सेन ने कहा कि सरकार द्वारा स्वीकृत इस राशि से वैशाली नगर क्षेत्र में जल आपूर्ति को सुचारू करने में मदद मिलेगी और लोगों को गर्मी में पेयजल की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

crime news

BILASPUR NEWS