Explore

Search

September 13, 2025 3:54 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

नारायणपुर में IED ब्लास्ट, डीआरजी का एक जवान घायल

नारायणपुर, 21 फरवरी 2025: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किए गए आईईडी विस्फोट में डीआरजी का एक जवान घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना छोटेडोंगर से जिला बल और डीआरजी की संयुक्त टीम रोड सिक्योरिटी ऑपरेशन पर निकली थी। अभियान के दौरान दोपहर लगभग 1:45 बजे तोयमेटा और कावानार के बीच जंगल में यह धमाका हुआ।

घायल जवान को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया, और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बेहतर इलाज के लिए उन्हें एयरलिफ्ट किया जा रहा है।

सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS