Explore

Search

September 13, 2025 7:02 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

बच्चे से गिरी शराब, पड़ोसियों ने दादी को पीटा, मामला दर्ज

बिलासपुर। कोटा क्षेत्र के ग्राम लमकेना में मामूली विवाद के बाद एक बुजुर्ग महिला की पड़ोसियों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। पहले बच्चे से गलती से शराब गिरने पर विवाद हुआ, फिर खाने के जूठे गिरने की बात को लेकर गाली-गलौज और मारपीट हो गई। घटना के बाद घायल महिला ने कोटा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ग्राम लमकेना में रहने वाले उमेंदी खांडे का पोता बुधवार को खेलते-खेलते टिंगा नामक ग्रामीण से टकरा गया, जिससे उसकी शराब गिर गई। इस पर टिंगा भड़क उठा और बच्चे के दादा से शराब के पैसे की मांग करने लगा। विवाद बढ़ता देख उमेंदी खांडे ने रुपये देकर मामला शांत कर दिया। दूसरे दिन दोपहर को बच्चे की दादी झमन बाई ने परिवार को भोजन कराया। बच्चा कटोरी लेकर बाहर निकल गया और खेल रहे बच्चों को देखकर पड़ोसी टिंगा के दरवाजे के पास बैठकर खाने लगा। इसी दौरान कटोरी से कुछ भोजन ज़मीन पर गिर गया। यह देखकर टिंगा की पत्नी उत्तरा आगबबूला हो गई और जूठा फेंकने की बात कहकर गाली-गलौज करने लगी। जब झमन बाई ने विरोध किया तो उत्तरा और टिंगा ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी। अचानक हुए इस हमले से बुजुर्ग महिला को चोटें आईं। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। घायल झमन बाई ने कोटा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने टिंगा और उसकी पत्नी उत्तरा के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS