बिलासपुर। सीपत क्षेत्र के ग्राम झलमला में एक ग्रामीण ने पंच प्रत्याशी को वोट न देने के आरोप में कबाड़ी की पिटाई कर दी। इस घटना से गांव में तनाव की स्थिति बन गई। घायल कबाड़ी ने मामले की शिकायत सीपत थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ग्राम झलमला निवासी नियाज अहमद कबाड़ी का काम करते हैं। बुधवार की शाम वे गांव के ही पप्पू सूर्यवंशी से मिलने उसके घर जा रहे थे। रास्ते में दीनू साहू नामक ग्रामीण से उनकी मुलाकात हुई। इसी दौरान दीनू ने आरोप लगाया कि नियाज ने हाल ही में हुए पंच चुनाव में उसके उम्मीदवार को वोट नहीं दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
विवाद बढ़ने पर दीनू साहू ने कबाड़ी को गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। जब नियाज ने विरोध किया, तो दीनू ने डंडे से उन पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से कबाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी तरह उन्होंने खुद को बचाया और सीधे सीपत थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई।शिकायत के आधार पर पुलिस ने दीनू साहू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सीपत थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief