बिलासपुर। कोटा के गढ्ढापारा में शराब के लिए रुपये न देने पर युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया। हमले में घायल युवक ने इलाज के बाद कोटा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





मामला कोटा के गढ्ढापारा का है, जहां रहने वाले तैय्युब शाह (22) ने शिकायत की है कि 10 फरवरी को दोपहर करीब तीन बजे मोहल्ले में रहने वाले अमीन शाह, झूमअली और जुलेखा बी उनके घर के पास आए और उन्हें आवाज देकर बाहर बुलाया। बाहर आने पर तीनों ने शराब पीने के लिए तैय्युब से रुपये मांगे। तैय्युब ने पैसे देने से इनकार किया, जिस पर तीनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
तैय्युब के विरोध करने पर अमीन शाह ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। इसके बाद झूमअली और जुलेखा ने भी मिलकर उसके साथ मारपीट की। हमले में गंभीर रूप से घायल तैय्युब वहीं गिर पड़ा। उसकी चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे, जिन्हें देख हमलावर वहां से भाग निकले।
परिजन घायल तैय्युब को तत्काल सिम्स अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज किया गया। इलाज के बाद तैय्युब ने कोटा थाने में घटना की शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अमीन शाह, झूमअली और जुलेखा बी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हमला करने और धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। साथ ही घटना के बाद से आरोपी फरार हैं।




प्रधान संपादक