स्वस्थ राष्ट्र, समृद्ध राष्ट्र थीम पर जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का विधायक श्रीचंद शर्मा ने किया शुभारम्भ
बागपत। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की इकाई नेहरू युवा केंद्र (माय भारत) बागपत द्वारा स्वस्थ राष्ट्र, समृद्ध राष्ट्र थीम पर जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन इंटरमीडिएट कॉलेज सरूरपुर खेड़की के खेल मैदान में किया गया जिसमें पूर्व में आयोजित विकास खंड स्तरीय खेलों के विजेता युवाओं ने प्रतिभाग कर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शुभारंभ विधायक श्रीचंद शर्मा ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।

शिक्षक निर्वाचन मेरठ सहारनपुर कमिश्नरी क्षेत्र के विधायक श्रीचंद शर्मा ने युवाओं को नियमित अभ्यास अपनाकर फिटनेस की दिनचर्या से जुड़ने को प्रेरित किया। उन्होंने खेलों के महत्व पर जोर देते हुए युवाओं को खेल प्रतिभा विकसित कर राष्ट्र के लिए एक संपदा के रूप में उभरने के लिए प्रेरित किया। वहीं स्वामी विवेकानन्द के जीवन से प्रेरणा लेकर संघर्षशील बनने और निरंतर प्रयास से जीवनपर्यंत सीखने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान विजेता खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया और फिर इंडिया की शपथ भी दिलाई।

नेहरू युवा केन्द्र बागपत के उपनिदेशक अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को राज्य स्तर पर जनपद बागपत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। परशुराम यूथ क्लब के अध्यक्ष नीतीश भारद्वाज ने भी युवाओं को संबोधित किया। इस दौरान शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजीव तोमर, प्रदीप प्रमुख, ग्राम प्रधान खेड़की आशीष शर्मा, शिक्षाविद् डॉ सत्यवीर सिंह, फैज़पुर निनाना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रोहित धनकड़, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक आंचल श्योराण भी मौजूद रहे।

जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के तहत आयोजित खेलों में युवकों की 400 मीटर दौड़ में अरमान प्रथम, आदित्य द्वितीय और अमित तृतीय; कुश्ती में आदित्य प्रथम, सागर द्वितीय, जैद तृतीय और वॉलीबॉल में लायन टीम विजेता और शाहपुर बडौली टीम उपविजेता रही। युवतियों की स्लो साइक्लिंग में चिंकी प्रथम, आरती द्वितीय और दिव्यांशी तृतीय; बैडमिंटन में मानसी प्रथम, मंताशा द्वितीय और रिया तृतीय; कबड्डी में निनाना टीम विजेता और गौरीपुर टीम उपविजेता रही।

कार्यक्रम आयोजन में विनीत फौजी, हिमांशु शर्मा, बॉबी खलीफा, रितेश, इमरान, साहिल, सुषमा, प्रिया, गुलफ़्सा, शादाब, संयम, मोहसिन, सन्नी, अमन कुमार, देवास, अर्णव, गौरव ठाकुर, अभिषेक, शिरीष, सूरज, उज्ज्वल, दानिश आदि का योगदान रहा।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief