Explore

Search

September 13, 2025 4:34 pm

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

तोखन की भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील

बिलासपुर ।राज्य मंत्री तोखन साहू महासमुंद जिले के नगर पंचायत तुमगांव के अध्यक्ष पद हेतु भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार धर्मेन्द्र यादव सहित सभी वार्डों के पार्षद प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की ।इस अवसर पर उन्होंने डबल इंजन की सरकार की उपलब्धि को बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भारतमाला परियोजना के पहले चरण के तहत 212,700 करोड़ की लागत वाली 670 कि.मी. लंबी परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। दूसरे चरण में रायपुर में एक लॉजिस्टिक पार्क सहित ₹9,240 करोड़ की लागत वाली 33 परियोजनाएं शामिल है।


भाजपा सरकार की नियद नेल्लानाह योजना के तहत बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा शिविरों के पांच कि.मी. के दायरे में स्थित गांवों को 32 कल्याणकारी कार्यक्रमों का लाभ मिल रहा है।


भाजपा सरकार के तहत नया रायपुर को एक योजनाबद्ध शहर के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसमें आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं, जैसे बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (BRTS) और लाइट रेल ट्रांजिट सिस्टम (LRTS)।प्रधान मंत्री है-बस सेवा योजना के तहत छत्तीसगढ़ को 69 ई-बसों की स्वीकृति दी गई है।
छत्तीसगढ़ को अक्टूबर 2017 में ODF घोषित किया गया था।
छत्तीसगढ़ की सभी 187 नगरीय निकायों में अटल कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया गया है।

श्री साहू ने कांग्रेस का कुशासन को उजागर करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने राज्य में 200 फूड पार्क स्थापित करने का वादा किया था, जिसमें हर ब्लॉक में कम से कम एक पार्क होना था, लेकिन बघेल की कांग्रेस सरकार ने कुछ भी नहीं बनाया।कांग्रेस शासित नगर निगमों में ट्रैफिक कंजेशन का कोई हल नहीं निकला और शहरी विकास के नाम पर सिर्फ हवाई बातें हुई।कई इलाकों में मल्टी-लेवल पाकिंग, ट्रैफिक लाइट्स, ज़ेब्रा क्रॉसिंग और ओवरब्रिज जैसे बुनियादी इंतजाम तक नहीं किए गए, जो कांग्रेस के विकास के झूठे दावों की बड़ी पोल खोलते हैं।

इस अवसर पर महासमुंद के विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा , जिला अध्यक्ष श्येत राम साहू जी सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं देवतुल्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS