Explore

Search

March 18, 2025 11:48 pm

IAS Coaching

छेडछाड़ का आरोपी शिक्षक जमानत मिलने के बाद छात्रा को फिर भेज रहा आपत्तिजनक मैसेज

बिलासपुर। बेड टच के मामले में पूर्व में जेल जा चुका बिल्हा ब्लॉक का शिक्षक जमानत मिलने के बाद फिर से स्कूल की छात्रा को अश्लील मैसेज भेज रहा है छात्र के परिजनों ने इसकी लिखित शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी से की है परिजनों के अनुसार शिक्षण के इस कृत्य से उनका पूरा परिवार मानसिक तनाव में है और बेटी भी पढ़ाई नहीं कर पा रही है।
बिल्हा ब्लॉक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोंदईया में पढ़ने वाली आठवीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल के शिक्षक एलबी कमलेश साहू के खिलाफ अश्लील मैसेज भेज कर परेशान करने का आरोप लगाया है। कमलेश साहू पूर्व में बिल्हा ब्लॉक के मंगला पासीद स्कूल में पदस्थ था। इस दौरान भी कक्षा छठवीं और आठवीं की छात्राओं में शिक्षक के खिलाफ यौन उत्पीड़न और बैड टच की शिकायत की थी। जांच के बाद पुलिस ने उसे एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया था। जेल जाने पर शिक्षक कमलेश साहू निलंबित भी हुआ था। उस दौरान मामले में तूल पकड़ा था और बच्चियों के परिजनों तथा जनप्रतिनिधियों ने स्कूल प्रबंधन से आरोपी शिक्षक और उसे शह देने वालों के खिलाफ कर वही की मांग की थी।


तब तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू के निर्देश पर बिल्हा बीईओ सुनीता ध्रुव के नेतृत्व में जांच टीम बनाई गई थी। इस मामले में जांच के बाद संकुल समन्वयक आशा कंवर को पद से हटाकर बिल्हा के मिडिल स्कूल कोरबी में भेजा गया था। इसके अलावा स्कूल के प्रधान पाठक अविनाश तिवारी की भी वेतन वृद्धि रोककर उन्हें स्कूल से हटाते हुए बिल्हा ब्लॉक मिडिल स्कूल बांका में पदस्थ किया गया था।
जेल से छुटने के बाद अब फिर से छात्रा और परिजनों ने शिक्षक पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने के आरोप लगाए हैं। 30 जनवरी को बिल्हा ब्लॉक के बीईओ से छात्र की मां ने इसकी लिखित शिकायत करते हुए मोबाइल में आपत्तिजनक मैसेज भेजने की बात कही है। छात्रा ने भी शिक्षक के कृत्य की शिकायत की है। आरोपी शिक्षक पर कार्यवाही की मांग की गई है।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More