Explore

Search

February 14, 2025 12:53 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

कोयला घोटाला: ED ने सूर्यकांत की 49.73 करोड़ की संपत्ति किया कुर्क

रायपुर: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 49.73 करोड़ रुपये मूल्य की 100 से अधिक चल और अचल संपत्तियों को कुर्क किया है। ये संपत्तियां अवैध कोयला लेवी घोटाले में शामिल सूर्यकांत तिवारी और अन्य के नाम पर थी। कुर्क की गई संपत्तियों में बैंक बैलेंस, वाहन, नकदी, गहने और जमीन शामिल है।
ईडी की जांच के अनुसार, एक निजी व्यक्तियों का समूह, जिसमें राज्य के राजनेताओं और नौकरशाहों का भी सहयोग था, जो कोयला ट्रांसपोर्टरों से जबरन वसूली कर रहा था। यह वसूली जुलाई 2020 से जून 2022 के बीच प्रति टन कोयले की ढुलाई पर 25 रुपये थी। इस अवधि के दौरान वसूली गई कुल रकम लगभग 540 करोड़ रुपये थी, जो छत्तीसगढ़ के कोयला ट्रांसपोर्टरों से इकट्ठी की गई।

चुनाव में खर्च की गई घोटाले की राशि:
ईडी ने बताया है कि कोल लेवी से आने वाले रुपये का इस्तेमाल अधिकारियों और राजनेताओं को रिश्वत देने के लिए किया गया था। घोटाले की राशि का कुछ हिस्सा चुनावों में भी खर्च किया गया था। बाकि राशि से चल और अचल संपत्तियों खरीदी गई।

इनकी संपत्ति कुर्क की गई:
ईडी ने प्रेस नोट जारी कर बताया है कि ईडी ने बताया कि लगभग 55.37 करोड़ रुपये की कई चल और अचल संपत्तियां जब्त की हैं। ये संपत्ति जेल में बंद निलंबित आइएएस रानू साहू, निलंबित आइएएस समीर बिश्नोई, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव राज्य प्रशासनिक सेवा आधिकारी सौम्या चौरसिया, तत्कालीन मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के ओएसडी जय प्रकाश मौर्य, कांग्रेस नेता राम गोपाल अग्रवाल, राम प्रताप सिंह, विनोद तिवारी, पूर्व विधायक चंद्र देव प्रसाद राय और भिलाई विधायक देवेंद्र सिंह यादव की है।

11 आरोपित जेल में बंद, अब तक 270 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क:

  • प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला घोटाले में अब तक 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। विशेष अदालत (पीएमएलए) में 26 आरोपित व्यक्तियों के खिलाफ तीन अभियोजन शिकायतें दायर की गई हैं, जिनका अदालत ने संज्ञान लिया है। ईडी ने आरोपितों की अब तक 270 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है।
Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More

Recent posts