बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी के सामान की आशंका में कबाड़ी के ठिकाने पर छापेमारी कर करीब एक टन लोहे का सामान जब्त किया है। आरोपी कबाड़ी संतोष रजक (40) को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने बताया कि कबाड़ी संतोष रजक की दुकान में अवैध कबाड़ होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस की टीम ने सोमवार को दबिश दी। जांच के दौरान दुकान से लोहे का गेट, खिड़की, लोहे के पाइप, छड़ के टुकड़े और अन्य सामान बरामद हुए।

जब संतोष रजक से इन सामानों के संबंध में दस्तावेज मांगे गए, तो वह उन्हें प्रस्तुत नहीं कर सका। शक होने पर पुलिस ने कबाड़ को जब्त कर लिया और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
आरोपी के खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि जब्त किया गया सामान चोरी का है या नहीं। इस मामले में अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief