बिलासपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के करबला इलाके में बेटे ने पत्नी से झगड़े के दौरान समझाने आई अपनी मां पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी बेटे की तलाश शुरू कर दी है।

करबला निवासी मीरा अहिरवार (40) रोजी-मजदूरी करती हैं। रविवार दोपहर करीब तीन बजे उनके बड़े बेटे राजा अहिरवार और बहू प्रियंका के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। पति-पत्नी के झगड़े की आवाज सुनकर मीरा ने दोनों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने बेटे को शांत रहने और ठीक से रहने की नसीहत दी।
मीरा के समझाने पर राजा ने अपनी मां से विवाद शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ने पर उसने गुस्से में चाकू निकाल लिया और मां के सीने और पेट पर वार कर दिया। अचानक हुए इस हमले से मीरा लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ीं। बहू प्रियंका ने किसी तरह बीच-बचाव कर मीरा की जान बचाई। इसके बाद प्रियंका ने घायल मीरा को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
घटना की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस की टीम सिम्स अस्पताल पहुंची और घायल महिला का बयान दर्ज किया। मीरा के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी बेटे राजा अहिरवार के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी फरार है और उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है, जिसने परिवारिक विवादों की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief