Explore

Search

May 9, 2025 10:52 am

पिता के अंतिम संस्कार में गया परिवार, चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के रामकृष्णनगर में चोरों ने एक सूने मकान में धावा बोलकर लाखों के सोने-चांदी के जेवर और नकदी चुरा ली। मकान मालिक सुभाष पुरी गोस्वामी अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने जांजगीर-चांपा जिले गए थे। उनकी गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।

सुभाष पुरी गोस्वामी टूर एंड ट्रेवल्स का काम करते हैं। उनके पिता गोकुल पुरी गोस्वामी का 24 जनवरी को निधन हो गया था। अंतिम संस्कार के लिए वे परिवार सहित जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम धारा शिव गए हुए थे। अगले दिन सुबह करीब आठ बजे पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने फोन कर मकान का ताला टूटा होने की जानकारी दी। यह सुनकर वे तुरंत शहर लौटे। दोपहर करीब एक बजे घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि मकान के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर बेडरूम में रखी अलमारी खुली मिली और सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर अलमारी के लॉकर में रखे सोने का हार, सोने की बाली, चांदी की पायल और अन्य जेवर के साथ नकदी लेकर फरार हो गए थे। सुभाष पुरी ने तुरंत सरकंडा थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS