Explore

Search

February 13, 2025 1:34 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

जमीन दलाली को लेकर कोर्ट परिसर में चाकूबाजी, दो गिरफ्तार

बिलासपुर। जिला न्यायालय परिसर में जमीन दलाली को लेकर हुए विवाद ने मारपीट और चाकू दिखाकर धमकाने की गंभीर घटना का रूप ले लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

रतनपुर के महामाया पारा निवासी किसान अश्वनी चतुर्वेदी अपने दोस्त अभय सिंह ठाकुर के साथ शुक्रवार शाम जिला न्यायालय आए थे। शाम करीब पांच बजे न्यायालय परिसर में उनकी मुलाकात गोलू उर्फ राजेश पासी से हुई। अश्वनी ने बताया कि कुछ दिनों पहले उन्होंने गोलू के साथ एक जमीन का सौदा किया था और दलाली का हिस्सा पहले ही चुका दिया था। इसके बावजूद गोलू लगातार और पैसों की मांग कर रहा था।

न्यायालय परिसर में अश्वनी और गोलू के बीच इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। गोलू ने अश्वनी को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और मारपीट पर उतर आया। इसी दौरान, गोलू के दोस्त मृणाल केशरवानी ने अपने पास रखा चाकू निकालकर अश्वनी और उनके दोस्त को धमकाना शुरू कर दिया।

घटना से न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। किसी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गोलू व मृणाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मृणाल के पास से चाकू जब्त किया और दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस कर रही है जांच
घटना के बाद न्यायालय परिसर में सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Leave a Comment

Read More