Explore

Search

October 23, 2025 5:36 am

सामूहिक दुष्कर्म मामले में 10 महीने से फरार आरोपित गिरफ्तार

बिलासपुर। सामूहिक दुष्कर्म के मामले में 10 महीने से फरार चल रहे आरोपित सीताराम मीणा को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार

सरकंडा सीएसपी सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि रायपुर निवासी एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जनवरी 2024 में वह अपने पति और बच्चे के साथ बिलासपुर आई थी। यहां पड़ोस में रहने वाले सीताराम मीणा और सुनील श्रीवास्तव ने उसे परिवार सहित खाने पर बुलाया। रात के भोजन के बाद महिला को नशे की हालत में दूसरे कमरे में ले जाकर आरोपियों ने दुष्कर्म किया।

महिला की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सुनील को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन सीताराम फरार हो गया था। मामले में पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि सीताराम अपने परिचित से मिलने बिलासपुर आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS