बिलासपुर। सिरगिट्टी क्षेत्र के ग्राम हरदीकला में नौकरी और पैसे का लालच देकर ग्रामीणों का धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों के विरोध के बाद आरोपी वहां से भाग निकले। इस घटना की शिकायत ग्रामीणों ने सिरगिट्टी थाने में की, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
ग्राम हरदीकला के निवासी भूपेंद्र कौशिक ने बताया कि रविवार को दो महिलाएं एक व्यक्ति के साथ गांव में घूम रहे थे। इन लोगों ने गांव के एक व्यक्ति से संपर्क कर धर्म विशेष से जुड़ी बातें बतानी शुरू कीं। इसके बाद उस व्यक्ति की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इन महिलाओं ने व्यक्ति को धर्मांतरण के बदले नौकरी दिलाने और पैसे देने का लालच भी दिया।
इस घटना की जानकारी जब गांव के अन्य लोगों को मिली तो उन्होंने इसका विरोध किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ये लोग धर्मांतरण कराने की मंशा से गांव में आए थे। जब ग्रामीणों ने विरोध किया, तो आरोपी अपने धर्म के प्रचार की बात कहने लगे। इस बीच किसी ने डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी वहां से भाग निकले।
घटना के बाद ग्रामीणों ने सिरगिट्टी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि आरोपियों ने धर्म विशेष से संबंधित किताबें भी बांटी थीं। थाना प्रभारी रजनीश सिंह ने बताया कि गांव वालों की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के लालच या दबाव से धर्मांतरण कराने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Author: Ravi Shukla
Editor in chief