Explore

Search

July 7, 2025 3:40 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

कोल वाशरी में करंट से ड्राइवर की मौत, थाना प्रभारी हटाए गए

बिलासपुर। गतौरा स्थित कोल वाशरी में गुरुवार रात 11 केवी बिजली तार से ट्रेलर का डाला टकरा गया, जिससे ड्राइवर शेष नारायण साहू (24) की करंट लगने से मौत हो गई और हेल्पर किरण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के दौरान ट्रेलर का हाइड्रॉलिक डाला ऊपर उठा हुआ था।

प्लांट प्रबंधन ने झुलसे ड्राइवर और हेल्पर को अपोलो अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया। हेल्पर का इलाज जारी है। हादसे के बाद मृतक के स्वजन ने हंगामा किया, जिसके बाद प्लांट प्रबंधन ने मुआवजा राशि दी।

थाना प्रभारी पर लापरवाही के आरोप
मस्तूरी थाना प्रभारी ने घटना स्थल पर न जाकर स्वयं को प्लांट प्रबंधन से बातचीत के लिए मजबूर किया। उन्होंने उच्च अधिकारियों को भी जानकारी नहीं दी। मामला सिम्स अस्पताल तक पहुंचने के बाद ही अधिकारियों को जानकारी हुई। लापरवाही के कारण एसपी राजनेश सिंह ने थाना प्रभारी को हटा दिया और उनकी जगह हरीश टांडेकर को नियुक्त किया।

पहले भी लापरवाही के मामले
गतौरा में कुछ दिन पहले एक युवक की तालाब में संदिग्ध हालत में लाश मिली थी, लेकिन थाना प्रभारी ने मौके पर जाने से परहेज किया। खनिज विभाग के कर्मचारियों को धमकी देने का मामला भी पहले सामने आ चुका है। इन घटनाओं ने मस्तूरी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS