Explore

Search

July 1, 2025 9:08 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

73 किलोग्राम गांजा के साथ धरे गए अंतर्राज्यीय तस्कर

गौरेला. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 73 किलोग्राम गांजा, दो चार पहिया वाहन (मारुति ब्रेज़ा और स्विफ्ट डिज़ायर), पांच मोबाइल फोन, और अन्य सामग्री जब्त की है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी अनूपपुर जिला मध्यप्रदेश के निवासी हैं।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4


पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर और जिला एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (जीपीएम ईकाई) के हेड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल के मार्गदर्शन में थाना गौरेला और साइबर सेल की ANTF ईकाई ने मुखबिर की सूचना और पूर्व के मामलों में मिली जानकारी के आधार पर 16/01/2025 को कार्रवाई की। खोडरी जोबाटोला के जंगल में नाकेबंदी कर सभी आरोपियों को मादक पदार्थ और वाहन समेत पकड़ा गया और विधिवत कार्यवाही करते हुए खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 बी और 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जा रहा है और अन्य सहयोगियों की जांच की जा रही है।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.15_d51e7ba3
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_1c66f21d
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_eaaeacde


गिरफ्तार आरोपियों के नाम
भरत बैगा पिता: दरबार बैगा उम्र: 31 वर्ष
पता: पटना कला, थाना चचाई, जिला अनूपपुर, मध्य प्रदेश
बसंत बैगा पिता: दसरू बैगा उम्र: 46 वर्ष
पता: पटना कला, थाना चचाई, जिला अनूपपुर, मध्य प्रदेश
अबुल हसन पिता: मोहम्मद सफीक मंसूरी
उम्र: 25 वर्ष पता: कोतमा बस स्टैंड, अनूपपुर रोड, वार्ड नंबर 5, थाना कोतमा, जिला अनूपपुर
पप्पू नापित पिता: दुलारे नापित उम्र: 31 वर्ष पता: रामपुर खाड़ा, थाना अमलाई, जिला शहडोल, मध्य प्रदेश
हजरत अली उर्फ गोलू पिता: हैदर अली
उम्र: 30 वर्ष पता: जमडी, पोस्ट जमडी, थाना अनूपपुर, जिला अनूपपुर

उड़ीसा से गांजा की तस्करी
गांजा ओडिसा से लाकर अनूपपुर जिले के तस्करों के माध्यम से तस्करी किया जा रहा था। तस्करी का मुख्य स्रोत उड़ीसा का व्यापारी है जिसका नाम जांच में सामने आया है।
इन अफसरों ने कार्रवाई को दिया अंजाम
डीएसपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव, थाना गौरेला उप निरीक्षक सनत म्हात्रे, साइबर सेल से सहायक उप निरीक्षक मनोज हनोतिया, प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी, चौपाल कश्यप, दिलीप बंजारे, आरक्षक दुष्यंत मसराम, राजेश शर्मा, महेंद्र परस्ते, सुरेंद्र विश्वकर्मा, हर्ष गहरवार, इंद्रपाल आर्मो और कौशलेंद्र बघेल मुख्य भूमिका में रहे।
एसपी ने कहा
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा कि “यह सफलता हमारी टीम के सतर्क प्रयासों और जनता के सहयोग का परिणाम है। अनूपपुर जिले के तस्करों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। भविष्य में भी मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा।”


पुलिस की नागरिकों से अपील

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे नशे के सौदागरों और मादक पदार्थ तस्करी से संबंधित किसी भी जानकारी को तुरंत पुलिस के साथ साझा करें। राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन नंबर 1933 पर या नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के MANAS पोर्टल पर या जीपीएम पुलिस के समाधान हेल्प लाइन नंबर 9479191792 पर भी मादक पदार्थों के विषय में सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS