Explore

Search

January 22, 2025 9:14 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

 *प्रयागराज में महाकुंभ ग्राम- IRCTC टेंट सिटी में तीर्थयात्रियों के स्वागत के लिए आईआरसीटीसी तैयार, कुंभ स्पेशल ट्रेनों की सुविधा *

 

*08530/08529 विशाखपट्टनम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय–विशाखपट्टनम एवं 08562/08561 विशाखपट्टनम-गोरखपुर–विशाखपट्टनम कुम्भ स्पेशल ट्रेन का परिचालन |*

 

*दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर, बिलासपुर, उसलापुर, रायगढ़, चांपा, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल एवं उमरिया स्टेशनों से मिलेगी इन ट्रेनों में यात्रा करने की सुविधा |*

 

बिलासपुर :- 24 दिसम्बर 2024

 

रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज महाकुंभ मेला जाने वाले श्रद्धालुओं एवं यात्रियों को सुगम, सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कुम्भ मेला विशेष ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। इसी कड़ी में, 08530/08529 विशाखपट्टनम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय–विशाखपट्टनम एवं 08562/08561 विशाखपट्टनम-गोरखपुर–विशाखपट्टनम कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है | ये गाडियाँ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ‘‘रायपुर, बिलासपुर, उसलापुर, रायगढ़, चांपा, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल एवं उमरिया स्टेशनों पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी। विस्तृत विवरण इस प्रकार है –

*08530/08529 विशाखपट्टनम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय–विशाखपट्टनम कुम्भ स्पेशल ट्रेन -*

गाड़ी संख्या 08530 विशाखपट्टनम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय कुम्भ स्पेशल, विशाखपट्टनम से 09, 16 व 23 जनवरी तथा 06, 20 व 27 फरवरी 2025 (प्रत्येक गुरुवार) को 17.35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 04.55 बजे रायपुर, 07.40 बजे उसलापुर, 09.20 बजे पेंड्रारोड, 10.10 बजे अनूपपुर, 10.55 बजे शहडोल, 13.12 बजे उमरिया और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 04.30 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08529 पंडित दीनदयाल उपाध्याय–विशाखपट्टनम कुम्भ स्पेशल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से 11, 18 व 25 जनवरी, 08 व 22 फरवरी तथा 01 मार्च 2025 (प्रत्येक शनिवार) को 20.10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 08.26 बजे उमरिया, 09.25 बजे शहडोल, 10.05 बजे अनूपपुर, 10.50 बजे पेंड्रारोड, 13.00 बजे उसलापुर, 16.00 बजे रायपुर और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 03.25 बजे विशाखपट्टनम स्टेशन पहुंचेगी।

इस ट्रेन में 01 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 08 शयनयान, 02 एसीथ्री इकोनॉमिक, 04 एसी टू तथा 01 जनरेटर कार सहित 20 एलएचबी कोच की सुविधा रहेगी ।

*08562/08561 विशाखपट्टनम-गोरखपुर–विशाखपट्टनम कुम्भ स्पेशल ट्रेन -*

गाड़ी संख्या 08562 विशाखपट्टनम-गोरखपुर कुम्भ स्पेशल, विशाखपट्टनम से 05 व 19 जनवरी तथा 16 फरवरी 2025 (रविवार) को 22.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 13.55 बजे रायगढ़, 15.00 बजे चांपा, 16.00 बजे बिलासपुर, 18.00 बजे पेंड्रारोड, 18.45 बजे अनूपपुर, 19.35 बजे शहडोल, 20.42 बजे उमरिया और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 20.25 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08561 गोरखपुर–विशाखपट्टनम कुम्भ स्पेशल, गोरखपुर से 08 व 22 जनवरी तथा 19 फरवरी 2025 (बुधवार) को 14.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 11.45 बजे उमरिया, 13.05 बजे शहडोल, 13.55 बजे अनूपपुर, 14.50 बजे पेंड्रारोड, 17.50 बजे बिलासपुर, 18.50 बजे चांपा, 19.55 बजे रायगढ़ और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 12.15 बजे विशाखपट्टनम स्टेशन पहुंचेगी।

इस ट्रेन में 01 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 08 शयनयान, 02 एसीथ्री इकोनॉमिक, 04 एसी टू तथा 01 जनरेटर कार सहित 20 एलएचबी कोच की सुविधा रहेगी ।

*प्रयागराज में महाकुंभ ग्राम- IRCTC टेंट सिटी में तीर्थयात्रियों के स्वागत के लिए आईआरसीटीसी तैयार

स्वागत के लिए तैयार है आई आर सी टी सी

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) – भारतीय रेलवे की व्यावसायिक यात्रा, पर्यटन एवं आतिथ्य शाखा तथा अनुसूची ‘ए’ मिनीरत्न पीएसयू प्रयागराज में महाकुंभ ग्राम-आईआरसीटीसी टेंट सिटी में तीर्थयात्रियों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है

 

नैनी के सेक्टर-25 अरैल रोड पर त्रिवेणी संगम से मात्र 3.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुंभ ग्राम स्नान घाटों और अन्य आकर्षणों तक बेजोड़ पहुंच प्रदान करता है ।

 

कुंभ ग्राम पर्यटकों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई अत्याधुनिक आवास सुविधा है, जो सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है । टेंट सिटी की त्रिवेणी घाट से निकटता स्नान करने के इच्छुक मेहमानों के लिए एक अतिरिक्त सुविधा है ।

सुपर डीलक्स टेंट और विला टेंट में संलग्न बाथरूम, चौबीसों घंटे गर्म और ठंडे पानी की सुविधा, पूरे दिन आतिथ्य टीम की सुविधा, रूम ब्लोअर, बिस्तर लिनन, तौलिए और टॉयलेटरीज़ आदि की सुविधा आकर्षक दरों पर उपलब्ध है, जिसमें सभी खाने पीने का सामान शामिल हैं । विला टेंट के मेहमानों को अलग से बैठने की आरामदायक जगह और टेलीविजन की सुविधा भी मिलेगी ।

 

सीसीटीवी निगरानी मेहमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करती है । महाकुंभ ग्राम में प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं और चौबीसों घंटे आपातकालीन सहायता भी उपलब्ध होगी ।

 

IRCTC ने अपनी वेबसाइट www.irctctourism.com/mahakumbhgram पर कुंभ ग्राम टेंट सिटी के लिए बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है । IRCTC अपनी टिकटिंग वेबसाइट www.irctc.co.in पर बैनर के साथ-साथ अपने विशाल ग्राहक आधार के लिए पुश नोटिफिकेशन और मेलर्स के माध्यम से महाकुंभ ग्राम-आईआरसीटीसी टेंट सिटी का प्रचार भी कर रहा है । टेंट सिटी का प्रचार पर्यटन मंत्रालय और उत्तर प्रदेश पर्यटन की वेबसाइटों पर किया जाएगा ।

 

महाकुंभ ग्राम की आगे की बुकिंग जल्द ही IRCTC के बुकिंग भागीदारों मेकमाईट्रिप और गोआईबीबो की वेबसाइटों पर शुरू होगी ।

 

पूछताछ और बुकिंग के लिए, कृपया IRCTC की ग्राहक सहायता टीम से 8076025236 पर संपर्क करें या mahakumbh@irctc.com पर ईमेल करें ।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Leave a Comment

Read More