Explore

Search

December 26, 2024 9:30 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

*सेक्टर लेबल क्रिकेट प्रतियोगिता ,सकरी कॉलेज  की मेजबानी में सी एम दुबे महाविद्यालय  ने विजेता टीम रहकर ट्रॉफी जीती, डी पी विप्र महाविद्यालय   उपविजेता रही*

बिलासपुर।                         नवीन शासकीय महाविद्यालय सकरी के आयोजकत्व में सेक्टर लेबल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन  सिंचाई विभाग कॉलोनी सकरी स्थित ग्राउंड में  क्रिकेट का समापन हुआ।मैच सी एम डी कॉलेज बिलासपुर और डी पी विप्र महाविद्यालय बिलासपुर के बीच हुई। डी पी विप्र महाविद्यालय बिलासपुर ने 144 रन 20ओवर में बनाए वहीं सी एम दुबे महाविद्यालय बिलासपुर ने 2विकेट  खोकर 11वें ओवर की समाप्ति पर छक्का लगाकर  विजेता टीम में अपना नाम दर्ज करा लिया।

     सेक्टर लेबल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन के मुख्य अतिथि  रवि मेहर अध्यक्ष  जनभागीदारी समिति ,मुख्य अतिथि की  आसंदी पर तथा अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ(श्री मती )रूबी मिल्होत्रा मैडम थी।कार्यक्रम में विजेता तथा उपविजेता टीम को बधाई देते हुवे  रवि मेहर ने कहा” मुझे गर्व है कि अभी अपने शैशव अवस्था में ही ,पुरानी प्रायमरी स्कूल में संचालित नवीन शासकीय महाविद्यालय सकरी की मेजबानी में यह प्रतियोगिता शांति पूर्वक आयोजित हुई,हमारे सकरी के गणमान्य वरिष्ठ नागरिक तथा विश्वविद्यालय बिलासपुर के अंतर्गत  विभिन्न महाविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर बधाई के पात्र हैं,हमारी बहने लगातार 10दिन तक अथक प्रयास कर इस प्रतियोगिता को सार्थक बनाई उन सबको बधाई देता हूं।

कार्यक्रम को  वरिष्ठ पत्रकार  राकेश तिवारी ने अपने जोशीले अंदाज में खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन कराते हुवे कहा.. जीतने के पहले हारना जरूरी होता है.. उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों को बधाई दी।अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य मिलहोत्रा मैडम ने कहा “खिलाड़ियों ने अपनी टीम भावना से क्रिकेट टीम का प्रदर्शन किया  उसका एक अच्छा मैसेज बिलासपुर शहर ,कॉलेज और खिलाड़ियों के पालकों,क्रीड़ाधिकारियों तक जाएगा ।

इस खेल में किसी को किसी प्रकार की  कोई दिक्कत हुई होगी तो हम आने वाले राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में  और अच्छे से व्यवस्था करेंगे,सकरी कॉलेज के जनभागीदारी और उनके साथ इस कार्यक्रम में खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन में  सकरी के  वरिष्ठ नागरिकों  को धन्यवाद कहती हूं।

   कार्यक्रम का संचालन  एवं आभारआयोजन सचिव डॉ अजय सिंह ने किया।इस आयोजन में  राकेश तिवारी ,प्रकाश पाल ,सोनू पटवा,रामकुमार लाहिड़ी,गोकर्ण ध्रुव,अमर गुप्ता, पत्रकार व युवा नागरिक मनीष तिवारी,सुरेश रात्रे,राजकमल साहू जी,संजय पाल, के साथ वरिष्ठ क्रीड़ाधिकारी डॉ सुनील गौराहा, डॉ प्रमोद तिवारी, डॉ सुरेश सिंह पवार वरिष्ठ क्रीड़ाधिकारी डॉ अजय मिश्रा, डॉ बसन्त अंचल, डॉ मुकेश बिहारी, डॉ अजय यादव, डॉ आशीष वाजपेई,जगदीश यादव,सुजाता भगत(अंपायर),रविशंकर चड्डा,एम्पायर, मीनल यादव,(स्कोरर), प्रिया साव(स्कोरर),शेख शाहिद, डॉ देवर्षि,शोभाराम टाइगर,श्री अरविंद सिंह, डॉ पी डी महंत, डॉ विद्याचरण शुक्ल, डॉ श्वेता जायसवाल, डॉसरिता पटेल,आकाश पटेल,सौमित्र शर्मा,संजय कुर्रे,राजकुमारी तिग्गा,उपासना तिर्की (स्कोरर),बरखा हलवाई, स्टूडेंट्स टुकेश साहू, एवं महाविद्यालय स्टॉफ तथा विभिन्न महाविद्यालय के खिलाड़ी उपस्थित हुवे।
मैन ऑफ द सीरीज परिवेश धर,हाइएस्ट विकेट  यमन सिंह(दोनो सी एम डी कॉलेज)बेस्ट बैट्समैन उपेन्द्र यादव डी पी विप्र महाविद्यालय बिलासपुर, बेस्ट फिल्डर आकाश पाणिग्रही (सी एम डी कॉलेज बिलासपुर)रहे।

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad