दिल्ली में होने जा रही स्पेशल बच्चों के लिए अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 18नवंबर से 22नवंबर तक।
स्पेशल चाइल्ड अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 12 देश के बच्चे भाग ले रहे है।
बिलासपुर :- अंतराष्ट्रीय स्तर की स्पेशल ओलम्पिक प्रतियोगिता दिल्ली के प्रयागराज स्टेडियम में होने जा रही है यह प्रतियोगिता स्पेशल चाइल्ड जो बच्चे होते है उनके लिए प्रतिवर्ष कराया जाता है जो एक अंतराष्ट्रीय स्तर में आयोजित की जाती है जिसमें बिलासपुर की बेटी सिमरन पुजारा का वूमनस बॉलिंग में चयन हुआ है
इस प्रतियोगिता को ओलम्पिक में अंतराष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है जिसमें 12 देश के बच्चे भाग लेते है जिसमें भारत के बच्चे जो भारत के हर कोने से बच्चे भाग लेते है उसमे बिलासपुर की बेटी का चयन होने पर जहाँ परिवार के लिए गौरव की बात है वही बिलासपुर का नाम इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सिमरन के चयन होने से राष्ट्रीय स्तर में नाम जाना भी बड़ी बात है।
अंतराष्ट्रीय स्तर की स्पेशल ओलम्पिक प्रतियोगिता दिल्ली के प्रयागराज स्टेडियम में दिनांक 18 नवंबर से लेकर 22 नवंबर तक होंगी जिसमें 12 देश के बच्चे इसमें भाग लेने पहुंचेंगे. जिसमें मलेशिया,ऑस्ट्रेलिया, बंगालदेश,सिंगापुर,थाईलैंड,इंडोनेशिया,फिलिपिनस,उजबेकिस्तान,मकाऊ आदि देश भाग ले रहे है ,इस स्पेशल ओलम्पिक प्रतियोगिता की चेयरमेन श्रीमती मलिका नड्डा है जो भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी की धर्मपत्नी है इस ओलम्पिक प्रतियोगिता का उद्घाटन 18 नवंबर को होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अनुप्रिया पटेल,19नवंबर को श्री जगदीश धनखड़ उपराष्ट्रपति भारत, 20 नवंबर को जे पी नड्डा केबिनेट मंत्री भारत सरकार रहेंगे और प्रतियोगिता को लोकप्रिय टी वी के कलाकार कपिल शर्मा भी इस प्रतियोगिता का प्रचार प्रसार कर रहे है और प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में शामिल होंगे।