बिलासपुर ।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल– नागपुर के रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ पोस्ट राजनांदगांव
ने ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते व आपरेशन अमानत के तहत एक नाबालिक बालक के साथ रखे नगदी रूपये गहने-जेवर को उसके परिजन को सही सलामत सुपुर्द किया है परिजनों ने रेलवे सुरक्षा बल का आभार व्यक्त किया और अपने बच्चो को सही सलामत पाने खुशी खुशी अपने घर रवाना हुए ।
मिली जानकारी के मुताबिक पन्द्रह नवंबर को ड्यूटी के दौरान राजनादगांव स्टेशन के प्लेटफार्म -01 में निरीक्षक तरूणा साहु ,उनि पी.एल जुमडें प्रआ एन के साहु व आरक्षक मनीष पटेल गाडी स.-18029 शालिमार एक्सप्रेस स्टेशन के चेकिग के दौरान के एसी कोच के पास एक लडका डरा- सहमा दिखने पर उससें पुछताछ करने पर अपना नाम- कुनाल बानेवार वल्द मदन बानेवार उम्र- 14 वर्ष साकिन- गराडा चौक तिरोडा थाना- तिरोडा जिला- गोदिया महा. बताया और बताया कि वह तिरोडा स्टेशन से इफटी न.-बी0914631 टिकट से गोदिया से शालिमार बनवाया था तथा अपनेे युटूबर दोस्त से मिलने के लिये घर से बिना बताए सोने चांदी के गहने और नगदी लेकर कोलकाता जा रहा था ।सदेह के आधार पर पुछताछ करने पर बताया कि वह अपने मॉ-बाप से नाराज होकर गुस्से में घर से निकल गया है ।
नाबालिक लडके को रेसुब पोस्ट राजनादगांव में लाया गया , जिसके पास एक काले रंग का पिठठु बैग था बोले जाने पर पिठठु बैग को खोलकर दिखाने पर उसमे पहनने के कपडे एवं घर में किसी सदस्य को बिना बताये हुये 54500 रू नगद व सोना गहना-जेवर कुल अनुमानित 433000 रू (चार लाख तैतिस हजार) एक नग ओप्पो कम्पनी का मोबाईल किमत 13000 रू ,कुल कीमत 500500 (पॅाच लाख पॉच सौ ) रू बैग में पाया गया।, नाबालिक लडके के पास से बन्द हालत में मिले मोबाईल को चालु करा कर लडके के परिजनो से सम्पर्क करने पर परिजनों द्वारा बताया गया कि, उक्त नाबालिक लडका गुस्सेे में घर से सोना, चादी का जेवर एवं नगदी रूपयें लेकर चला गया हैं, जिसके बारे में हमलोग पतासाजी कर ही रहें थे, परिजनों द्वारा बताया गया तथा लडके को रोककर रखे रहने कि बात बताते हुयें बताया कि हम आ रहें । पश्चात समय 22.00 बजे उसके परिजन पोस्ट में आये पुछने पर अपना नाम-मदन श्रावन बानेवार वल्द श्रावन बानेवार उम्र-52 वर्ष साकिन- गराडा चौक तिरोडा ,थाना- तिरोडा, जिला- गोदिया महा. बताया। वेरीफाई करने उपरातं उक्त नाबालिक लडके के पास रखें नगदी रूपये व गहने-जेवर को पोस्ट में उपस्थित गवाहो के समक्ष परिजनों को सुपूर्द किया गया। उक्त व्यक्ति अपने लडका के साथ नगदी रूपये व गहने-जेवर, मोबाईल समेत बैग को सही सलामत पाकर रे.सु.ब. राजनांदगांव का आभार व्यक्त किया गया।