समिति मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने के लिए पुनः समय मांगेगी
बिलासपुर 27 अक्टूबर हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव सहाय से मांग की है कि वह 29 अक्टूबर के बिलासपुर प्रवास के दौरान बिलासपुर में 4c एयरपोर्ट बनाने के लिए 300 करोड रुपए की घोषणा करें। समिति ने कहा कि हाई कोर्ट के द्वारा जमीन के उपलब्धता के मामले में स्थिति स्पष्ट करने के बाद अब 287 एकड़ भूमि को तुरंत एयरपोर्ट प्रबंधन या विमानन विभाग को स्थानांतरित कर देना चाहिए और साथ ही साथ 4c एयरपोर्ट बनाने के लिए एक डीपीआर बनाने की भी कार्यवाही तेज की जानी चाहिए।
गौरतलाप है कि छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव सहाय 29 अक्टूबर को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल सिम्स के नए भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए बिलासपुर आ रहे हैं। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के बैग की के वर्तमान समय में जब केंद्र और राज्य सरकारी हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट धड़ाधड़ घोषित कर रहे हैं ऐसे में 4c एयरपोर्ट बनाने के लिए आवश्यक 300 करोड रुपए की रकम बहुत अधिक नहीं है। बिलासपुर में ही इसके पहले लगभग 800 करोड़ से अंडरग्राउंड नाली परियोजना बनाई जा चुकी है जिसका की अभी भी कोई उपयोग नहीं हो रहा है। ऐसे में 300 करोड रुपए की राशि जिसे प्रतिवर्ष लगभग 100 करोड रुपए की रफ्तार से खर्च होना है अत्यंत न्यून है।
समिति ने बताया कि एक बार बिलासपुर एयरपोर्ट 46 श्रेणी का बन जाए और यहां एयरबस और बोइंग जैसे विमान उतरने लगे तो फिर सही अर्थों में बिलासपुर संभाग को इस हवाई सुविधा का पूरा लाभ मिलेगा।
5 वर्ष पूरे होने के बाद हवाई सुविधा जन संघार समिति का महा धरना आज भी जारी रहा और महापौर रामशरण यादव के अलावा आगमन के कम से सर्वश्री विजय वर्मा अशोक भंडारी रवि बनर्जी मोहन जायसवाल बद्री यादव महेश दुबे टाटा मोहसिन अली समीर अहमद बबला चित्रकांत श्रीवास शेख अल्फाज फजू रणजीत सिंह खनूजा रघुराज सिंह मनोज तिवारी संतोष पीपलवा नरेश यादव सीमा पांडे निलेश माड़ेवार विनय अग्रवाल अकील अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।