Explore

Search

November 22, 2024 5:00 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

*इंडियन सिल्क हाउस एजेंसीज ने बिलासपुर में अपना रिटेल स्टोर लॉन्च किया*


विलासपुर। किफायती दामों पर पूरे भारत से साड़ियों के विस्तृत संग्रह के लिए मशहूर बंगाल की अग्रणी रिटेल चेन इंडियन सिल्क हाउस एजेंसीज ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अपना नया स्टोर लॉन्च किया। स्टोर का उद्घाटन पर उपस्थित अतिथियों में सत्यभामा अवस्थी, शिल्पी केडिया,पायल लाट , शिल्पी केडिया और इंडियन सिल्क हाउस एजेंसीज की संस्थापक प्रतिभा दुधोरिया ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर इंडियन सिल्क हाउस एजेंसीज की संस्थापक प्रतिभा दुधोरिया ने कहा कि 50 वर्षों की विरासत के साथ इंडियन सिल्क हाउस एजेंसीज पूर्वी भारत में सबसे बड़ी सिल्क साड़ी रिटेल चेन है। यह ब्रांड गुणवत्ता, शिल्प कौशल और ग्राहक सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है। बंगाल में साड़ी प्रेमियों का दिल जीतने के बाद, ब्रांड ने सफलतापूर्वक उड़ीसा, बिहार तक अपनी पहुंच का विस्तार किया है बंगाल के हृदय में स्थापित, इंडियन सिल्क हाउस एजेंसीज परंपरा की संरक्षक रही है, जो हाथ से बुनी हुई साड़ियों का एक उत्कृष्ट संग्रह पेश करती है जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती है। बंगाल की जटिल बालूचरी से लेकर दक्षिण की जीवंत कांजीवरम और उत्तर की शाही बनारसी तक, प्रत्येक साड़ी गुणवत्ता और शिल्प कौशल के लिए ब्रांड की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

बिलासपुर में हमारा प्रवेश विशेष रूप से खास है क्योंकि यह हमारी निरंतर विकास यात्रा और पूरे भारत की साड़ियों की खूबसूरती को नए दर्शकों तक पहुँचाने के हमारे समर्पण का प्रतीक है। बिलासपुर में हमारा उद्देश्य एक सांस्कृतिक पुल बनाना है, जो बंगाल में हमारी जड़ों और व्यापक भारतीय परंपरा के प्रति सच्चे रहते हुए स्थानीय लोकाचार से मेल खाने व सिल्क साड़ियों की की हमारी मनमोहक रेंज की गुणवत्ता से महिलाओं को श्रेष्ठ प्रोडक्ट्स प्रदान करना है।
शोरूम के सीनियर बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर राजर्षि डे ने बताया कि यह शोरूम पूरे भारत में हमारा 48 वा स्टोर व छत्तीसगढ़ का दूसरा स्टोर है।वर्ष 2024-25 में हमने 100 स्टोर खोलने का लक्ष्य रखा है।

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad