उप मुख्यमंत्री ने कहा जल्द ही होगा विवाद का निराकरण
कवर्धा जिला प्रेस क्लब के सदस्यों ने आज कवर्धा विधायक कार्यालय में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात कर जिला प्रेस क्लब के संबंध में बताया कि विगत कई वर्षों से स्वयंभू अध्यक्ष बने प्रकाश वर्मा द्वारा लगातार मनमानी किया जा रहा है फर्जी निर्वाचन कर अध्यक्ष पद पर बने हुए है जिला प्रेस क्लब में नहीं होता विधिवत मासिक बैठक किया जाता है और ना ही सदस्य को आए व्यय का हिसाब दिया जाता है अध्यक्ष एवं कुछ स्वयंभू पदाधिकारी द्वारा जिला प्रेस क्लब के परिसर में बने कॉन्फ्रेंस हॉल एवं दुकान को निजी फायदा के लिए बिना कोई टेंडर बिना सदस्यों के सहमति के ही मनमानी तरीके से कम पैसे में किराए में दे दिया गया है जबकि विधिवत अगर उन दुकान का किराया दिया जाए तो जितने में किराए पर देना बताया गया है उससे कही ज्यादा में लेने लोग लाइन में लगे हुए है परंतु किस प्रकार का बंदरबाट हुआ है जांच का विषय है जिसका प्रेस क्लब बैठक में प्रस्ताव भी नहीं लिया गया है ।सदस्यों ने मंत्री जी को बताया कि इसकी शिकायत रायपुर रजिस्टार ऑफिस एवं कबीरधाम कलेक्टर एसडीएम एवं नगर पालिका में किया गया है सदस्यों द्वारा जिला प्रेस क्लब में विधिवत चुनाव की मांग किया जा रहा है इन सभी बातों को उप मुख्यमंत्री द्वारा गंभीरता से लेते हुए जल्दी एक बैठक डिप्टी कलेक्टर एवं डिप्टी रजिस्ट्रार के साथ बैठक कर विवाद को निराकरण करने का आदेश नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक को किया है सभी सदस्यों ने उपमुख्यमंत्री का आभार जताया