Explore

Search

July 10, 2025 7:26 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

हरियाणा चुनाव नतीजे के अस्वीकार्य है,ईवीएम पर संदेह और मजबूत हुआ,साय सरकार9 माह मे पुरी तरह फैलवर :भूपेश बघेल

 

बिलासपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की पराजय को लेकर स्पष्ट कहा कि कांग्रेस नतीजे को अस्वीकार करती है और  ईवीएम  की  विश्वनीयता को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारी चुनाव आयोग से आज मिलने वाले है ।

उन्होंने कहा वे ई वी एम पर 2019 मे भी शंका जाहिर की थी और आज भी कर रहे है । इंडिया गठबंधन  राष्ट्रीय स्तर् पर इस पर निर्णय लेगी । उन्होंने विश्नुदेव सरकार के 9 माह के कार्यकाल को पुरी तरह फैलवर बताते हुए कहा कि पुरे प्रदेश मे कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है ।अपराध बढ़ रहे है और सरकार अपराधों पर नियंत्रण कर पाने मे असफल. है ।

श्री बघेल ने बड़ी संख्या मे नक्सलियो के मारे जाने के प्रश्न पर कहा कि उन्होंने जवानो को इसके लिए बधाई दी है लेकिन  निर्दोष ग्रामीणों और आदिवासियों कि जाने न जाये इसका भी ध्यान रखा जाये ।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने नक्सल प्रभावित ग्रामो को सड़को से जोड़ा । आवागमन के साधन जुटाये इसी का नतीजा है कि आज जवान सुविधाओ के नक्सलियों तक पहुंच पा रहे है।

उन्होंने  ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि जितने वोट पड़े नही उतनी कि गिनती हो गई ,चुनाव हो गया बैटरी खत्म नहीं हुई मामले में कांग्रेस भारत निर्वाचन आयोग को शिकायत करेगी , ईवीएम भरोसा नहीं किया का सकता हमने पंचायत चुनाव बैलेट से कराए थे।

पूर्व सीएम ने  बढ़ते अपराध पर चिंता जताते हुए कहा कि विष्णु का सुशासन तार तार हो गया है,  कवर्धा और लोहार डीह की घटना पर सरकार से जवाब मांगा गया है , क्या सरकार जैतखाम काटने वाले के आरोपियों को पकड़ेगी, क्या सतनामी समाज के लोगो को जबरन गिरफ्तार करते रहेगी, क्या लोहारा डीह के 167लोगो को सरकार फांसी की सजा देना चाहती है इसलिए इनको फसाया है , मामले की जांच फिर से करेगी , प्रशांत साहू के खिलाफ क्या एफ आई आर दर्ज किया गया है,गरीबों के लिए कौन लड़ेगा  पुरा गांव खाली हो गया है और  बेकसूर लोग जेल  में है। हम भाजपा कार्यकर्ताओं की लड़ाई लड़ रहे है जो मारे गए उनके न्याय के लिए लड़ रहे है मुख्य्मंत्री गृह मंत्री बताए गरीबों को न्याय कैसे मिलेगा , पुलिस कस्टडी में प्रशान्त साहू को पीट पीट मारा डाला जाता है उसके शरीर में चोट के निशान गवाह है ।

कानून व्यवस्था  को लेकर पूर्व सीएम ने चुटकी  ली और कहा दोनो डिप्टी सीएम में प्रतिस्पर्धा चल रही है कि किसके जिले में  अपराध ज्यादा हो, बिलासपुर भी चाकूपुर बन  गया है।

 

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS