*GST वसूली के लिए अधिकारियो को टारगेट मिलता है मगर कई अधिकारी कारोबारियों से मामला सुलटा देने रिश्वत की मांग भी कर देते है लेकिन गाज़ियाबाद मे तो एक कारोबारी ने 2 लाख रुपये रिश्वत की मांग करने से इतना परेशान हो गया कि वह GST आफिस पहुंच कर अपना फूलपेंट , शर्ट, बनियान् ,जूता मोजा उतारकर धरने पर बैठ गया । GST कार्यालय मे मौजूद अधिकारी कारोबारी के इस अप्रत्याशित विरोध से हक्का बक्का रह गये ।उन्होने कारोबारी को पुलिस बुलाने का भय दिखाया मगर कारोबारी पर उसका असर नही पड़ा और. वह खुले बदन जमीन पर धरने पर बैठ हाथ जोड़ते रहा ।
फिल्म मुन्ना भाई MBBS की तर्ज़ पर UP के गाजियाबाद में स्टेट GST ऑफिस में शनिवार को एक कारोबारी कपड़े उतार कर धरने पर बैठ गया। कारोबारी अक्षय जैन ने ₹ 2 लाख की घूस नहीं देने पर GST विभाग के अफसरों द्वारा परेशान करने का आरोप लगाया है। अक्षय का कहना है कि मैं एक पैसे की हेराफेरी नहीं कर रहा हूं फिर भी नाजायज दबाव बना रहे हैं। मुझे जेल भेज दो।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief