30 से 2 अक्टूबर तक भक्तगणों को स्वामी जी का दर्शन लाभ मिलेगा
बिलासपुर, ।स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का कल से तीन दिवसीय दर्शन दीक्षा एवं संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। वे अशोक वाटिका बिरकोना रोड में तीन दिनों तक अपने भक्तों को दर्शन लाभ देंगे। कल प्रातः उनका शहर आगमन हो रहा है। पीठ परिषद आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी, के द्वारा कल सुबह रेलवे स्टेशन में स्वामी स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का स्वागत किया जाएगा। पीठ परिषद के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने बताया अशोक वाटिका अशोक नगर, बिरकोना रोड में स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज दर्शन दीक्षा एवं संगोष्ठी का तीन दिनों तक शहर वासियों को प्रवचन का लाभ मिलेगा। कल 30 सितंबर को प्रातः 6:00 बजे अंबिकापुर से रेल मार्ग से वे उसलापुर स्टेशन पहुंचेंगे। कल प्रातः 6:00 बजे उनके भक्तों के द्वारा स्टेशन में उनका स्वागत किया जाएगा। दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज दर्शन,दीक्षा एवं संगोष्ठी में भक्तों को को प्रवचन देंगे तत्पश्चात प्रश्न उत्तर कार्यक्रम भी होंगे। जिले एवं शहर के भक्तगणों के सवालों का जवाब भी देंगे। कल शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज हिंदू राष्ट्र पर संगोष्ठी में भाग ले गये। 1 अक्टूबर को दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक दर्शन दीक्षा एवं हिंदू राष्ट्र पर भक्त जनों को संबोधन देंगे। 2 अक्टूबर बुधवार को दर्शन दीक्षा एवं हिंदू राष्ट्र पर संगोष्ठी में भाग लेने के बाद शाम शाम के समय आरती के बाद यहां से आगरा के लिए प्रस्थान करेंगे । लोगों को उपदेश देंगे। शैलेश पांडे ने बताया कि अशोक वाटिका में उनके दर्शन दीक्षा एवं संगोष्ठी की तैयारी की जा रही है उन्होंने शहर वासियों से एवं जिले के सभी भक्तजनों से स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी के दर्शन लाभ लेने की अपील की है। पीठ परिषद आदित्य वाहिनी, आनंदवादी के आनंद वाहिनी के सदस्य पदाधिकारी। तैयारी में लगे हुए हैं।कार्यक्रम की जानकारी पीठ परिषद की श्रीमती सीमा तिवारी,शैलेश पांडेय,डॉ विवेक बाजपेयी,संदीप पांडेय,चंद्रचूड़ त्रिपाठी,रोशन अवस्थी एवं अन्य सभी सदस्यों ने दी।