Explore

Search

February 13, 2025 6:12 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

नगर निगम के स्वच्छ्ता अभियान पखवाड़ा में शामिल हुए पार्षद रविन्द्र सिंह ठाकुर,उद्यानो में लगाई झाड़ू

बिलासपुर ।नगर निगम के द्वारा  स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में शामिल हुये  छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व वरिष्ठ पार्षद रविंद्र सिंह व जोन कमिश्नर सागरिका राज शामिल हुए और झाड़ू लेकर सफाई अभियांन् मे योगदान दिया ।

बिलासपुर नगर निगम के द्वारा लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है । इस स्वच्छता अभियान पखवाड़े में आज विनोबा नगर वार्ड क्रमांक 27 के सड़कों व उद्यानों में झाड़ू लगाकर सफाई कर आम जनमानस को लगातार स्वच्छता बनाये रखने हेतु संदेश छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य रविंद्र सिंह जी व जोन कमिश्नर सागरिका राज ने दिया है । आज हम सब गंदगी मुक्त भारत की ओर बढ़ रहे हैं । यह अभियान 16 सितंबर से प्रारंभ हुआ है । जो 2 अक्टूबर तक चलेगा । स्वच्छता पखवाड़ा मे देशभर के जनप्रतिनिधि अधिकारी व आमजन मानस बढ़ चढ़ कर के हिस्सा ले रहे हैं । जिस तरीके से हम सभी घर को अपने स्वच्छ रखने हैं । उसी तरीके से हम सब को चाहिए की सड़कों उद्यानों ऑफिस खेल संस्थानो के साथ साथ वार्ड नगर व ग्रामीण क्षेत्रों को भी स्वच्छ रखें ।लगातार इस ओर प्रयास व जन जागरण हम सभी को चलाया जाना चाहिए। वर्तमान में आम जनमानस काफी जागरूक हो चुके हैं । वे स्वच्छता के इस अभियान में आगे आ कर हिस्सा ले रहे हैं । अब हम सभी को चाहिए कि स्वच्छ पर्यावरण के प्रति हम सब कटिबंध हो । प्रत्येक मनुष्य इसमें संकल्प लेकर भाग ले। आज के स्वच्छता अभियान पखवाड़े के इस कार्यक्रम में जोन क्रमांक चार व्यापार विहार के सफाई अधिकारी विजय पवार नगर व वार्ड के गणमान्य नागरिक आर बी मिश्रा राजेश शुक्ला शिव मु्दिलियार बी आर घोष अजय पाठक रितेश टावारी ए के बासु राघवेन्द्र सिंह प्रशांत पांडेय संदीप मिश्रा गुड्डू चंदेल छोटु सिंह मुकेश दुबे बबलू केसरवानी संगीत मोईत्रा संजय शुक्ला राहुल दुबे दिलीप साहु पप्पू बिष्ट व नगर निगम से पवन श्रीवास्तव धर्मेंद्र दुबे शंभू यादव सहित अधिकारी कर्मचारी गढ़ उपस्थित थे ।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Leave a Comment

Read More

Recent posts