Explore

Search

November 20, 2025 5:02 am

केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू से मिले कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, ट्रेनों के ठहराव के लिए आभार एवम कोटा में स्टेडियम की मांग किया 

विलासपुर। कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव आज केंद्रीय राज्य मंत्री  तोखन साहू से मुलाकात कर कोटा स्टेशन में ट्रेन के ठहराव करवाने हेतु धन्यवाद दिया । क्षेत्र के व्यापारी,विद्यार्थी, नौकरी पेशा सहित क्षेत्रवाशियो को ट्रेन का ठहराव नही होने से प्रतिदिन के आवागमन में समस्या हो रही थी,अटल श्रीवास्तव द्वारा प्रतिनिधि मंडल के साथ रेलवे के महाप्रबंधक से मुलाकात कर ट्रेन के कोटा स्टेशन में स्टॉपेज करने हेतु मांग किया गया था। क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित एवम आवश्यक मांग को पूर्ण करने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का आभार व्यक्त किया गया। कोटा एवम रतनपुर में मिनी स्टेडियम कम सभागार के निर्माण हेतु अटल श्रीवास्तव दग करते हुए बताया गया की कोटा एवम रतनपुर नगर में मिनी स्टेडियम कम सभागार निर्माण की अति आवश्यकता है।कोटा एवम रतनपुर नगर में मिनी स्टेडियम के निर्माण से खिलाड़ियों के लिए उचित संसाधन एवम स्थान प्राप्त होगा पुलिस सेना एवम अन्य प्रतियोगिता की तैयारी करने वालो को भी उचित स्थान प्राप्त होगा। सभागार के निर्माण से कोटा एवम रतनपुर के नागरिकों को सांस्कृतिक,सामूहिक सहित अन्य आयोजनों करने हेतु उपयुक्त स्थान प्राप्त होगा।

आर एम के के सड़क,कोटा नगर में रेलवे की सड़क सहित अन्य निर्माणों को लेकर चर्चा किया गया।
तोखन साहू द्वारा मांगो को पूर्ण करने हेतु आस्वस्त किया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS