Explore

Search

November 20, 2025 12:04 am

पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने कहा :आदरणीय मुख्यमंत्री जी मंदिर की दानपेटी से लेकर सराफा व्यापारी तक चोरों और डकैतों का आतंक है,जनता त्राहिमाम कर रही है ! *व्यापारियों में जानमाल की सुरक्षा को लेकर दहशत का माहौल है,व्यापार करें की जानमाल बचायें

*पूरी सरकार सदस्यता अभियान में लगी है और पुलिस-प्रशासन उनकी ड्यूटी में तो जनता की रखवाली कौन करेगा*

*भीड़भाड़ के धार्मिक कार्यक्रमों से भी जनता दूरी बनाने लगी है क्योंकि वहाँ भी कुछ भी सुरक्षित नहीं है ।*

बिलासपुर । कानून व्यवस्था की उड़ती धज्जी पर तंज कसते हुए पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने मुख्य मंत्री विष्णुदेव साय से कहा है कि प्रदेश में रोज़ चोरी और लूट की घटनाएँ हो रही है आये दिन हर शहर में सुने मकान में चोरियों की खबर आ रही है और ये चोर सीसीटीवी कैमरे से भी नहीं डरते है और इसका अंजाम ये होता है कि लोग अपने घर में भी दहशत में रहते है क्योंकि उनको पता होता है हमारा कोई क्या बिगाड़ लेगा और चोरियों की वारदातें बढ़ती जा रही है।मंदिर की दानपेटी भी चोर नहीं छोड़ रहे है बिलासपुर के मंदिर की दानपेटी चोरी चली गई है क्योंकि सब क्या भगवान भरोसे चल रहा है।मंदिर हो या पुजारी के घर हो या कोई भी किसी का भी घर हो चोर ताक लगाके बैठे रहते है और लोगो की जानमाल का नुक़सान हो रहा है।सरेआम महिलाओं के चैन और मंगलसूत्र खींचे जा रहे है,भीड़भाड़ के धार्मिक कार्यक्रमों से भी जनता दूरियाँ बनाने लगी है क्योंकि कब क्या हो जाए,डर बना रहता है।गाड़ी रोककर वसूली की जा रही है और अवैध टोल में जनता लूटी जा रही है,प्रदेश में अपराधियों में कोई दहशत नही है।
चाहे रामानुजगंज की घटना हो जहां सब कैमरा में दिख रहा था लेकिन चोरों को कोई दहशत नही थी और बेधड़क चोरी करके निकल गये जैसे किसी का कोई डर नहीं है आज व्यापारी भाई सरकार और पोलिश के संरक्षण में अपना व्यापार चलाते है और इस विश्वास से घर जाते है कि सब अच्छा होगा लेकिन यहाँ तो दिनदहाड़े लूट हो रही है।अपराधियों के ऊपर क़ानून का कोई भय नहीं है और उनके हौसले बुलंद है इसलिए वो अपना काम आसानी से कर रहे है।
आप हो या गृहमंत्री जी हो अगर आपसे कोई बात विरोध में कहते है और अगर उसमे भलाई है तो आप और आपकी सरकार के मंत्री हमेशा राजनीतिक बयान देकर छुट्टी पाते है क्योंकि इसी से आपकी राजनीति चलती है और आपकी सरकार में विपक्ष का कोई सम्मान नहीं है।विपक्ष और पत्रकार दोनों की बातों को आपको सुनना चाहिए और उसमे जो सुधार हो सकता है उसको करना चाहिए।आपकी सरकार में कोई भी अपराध कम नहीं हो रहा है और प्रदेश का माहौल बिगड़ता जा रहा है।
रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS