Explore

Search

December 13, 2024 8:25 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

कमिश्नर,कलेक्टर,समेत अन्य प्रमुखों ने विभिन्न स्थानों पर किया ध्वजारोहण

*संभागायुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण*
कमिश्नर कार्यालय में कमिश्नर श्री नीलम नामदेव एक्का ने आज स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर ध्वजारोहण किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात् राष्ट्र गान ‘ जन-गण-मन’ की प्रस्तुति समाज कल्याण विभाग के सदस्यों द्वारा दी गई। संभाग आयुक्त श्री एक्का ने सभी को स्वंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आजादी दिलाने वाले वीर शहीदों का स्मरण किया। इस मौके पर संभाग कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारीयों सहित संभागायुक्त कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे। कमिश्नर ने अपने निवास कार्यालय में भी ध्वजारोहण किया गया।

देश के 78 वे स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य पर बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट , बिलासपुर मैं ध्वजारोहण एयरपोर्ट डायरेक्टर के द्वारा किया गया। जिसमे एयरपोर्ट के सेफ्टी मैनेजर , चीफ एयरपोर्ट सिक्योरिटी ऑफिसर, टर्मिनल मैनेजर , एअरपोर्ट सिक्योरिटी यूनिट , एयरलाइंस स्टाफ एवम अन्य सभी एअरपोर्ट सदस्य समल्लित रहे।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में ध्वजारोहण समारोह

15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पुराना उच्च न्यायालय भवन, बिलासपुर के प्रांगण में माननीय श्री न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी, न्यायाधीश, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय-सह- कार्यपालक अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (सालसा) के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं सालसा के मुख्य संरक्षक माननीय श्री न्यायमर्ति रमेश सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित थे। साथ ही छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश माननीय श्री न्यायमूर्ति संजय के. अग्रवाल, माननीय श्री न्यायमूर्ति पी.पी. साहू, माननीय श्रीमती न्यायमूर्ति रजनी दुबे, माननीय श्री न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार व्यास, माननीय श्री न्यायमूर्ति नरेश कुमार चन्द्रवंशी, माननीय श्री न्यायमूति दीपक कुमार तिवारी, माननीय श्री न्यायमूर्ति सचिन सिंह राजपूत, माननीय श्री न्यायमूर्ति राकेश मोहन पाण्डेय, माननीय श्री न्यायमूर्ति राधाकिशन अग्रवाल, माननीय श्री न्यायमूर्ति संजय कुमार जायसवाल, माननीय श्री न्यायमूर्ति रविन्द्र कुमार अग्रवाल, माननीय श्री न्यायमूर्ति अरविंद कुमार वर्मा, माननीय श्री न्यायमूर्ति बी.डी.गुरू, माननीय श्री न्यायमूर्ति ए.के. प्रसाद, पूर्व न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति श्री धीरेन्द्र मिश्रा, महाधिवक्ता श्री प्रफुल्ल एन. भारत, विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके साथ छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल एवं रजिस्ट्री के न्यायिक अधिकारीगण, छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक प्रशिक्षण एकेडेमी के डायरेक्टर एवं अकादमी के अन्य न्यायिक अधिकारीगण, प्रधान जिला न्यायाधीश फैमिली कोर्ट के न्यायाधीश, उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालय बिलासपुर के न्यायिक अधिकारीगण, उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्तागण, जिला न्यायालय के अधिवक्तागण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव, उप सचिव, अवर सचिव एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी, कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

*कलेक्टोरेट एवं कम्पोजिट बिल्डिंग में ध्वजारोहण*
/कलेक्टोरेट बिलासपुर एवं नए तथा पुराने कम्पोजिट बिल्डिंग में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर कलेक्टर श्री अवनीश शरण नेे ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। इसके पश्चात् कलेक्टोरेट परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मूर्ति पर कलेक्टर ने माल्यार्पण किया। इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर श्री आर.ए. कुरूवंशी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और जिला कार्यालय एवं दोनों कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

*कलेक्टर ने सहकारी बैंक में किया ध्वजारोहण*
बिलासपुर, 15 अगस्त 2024/स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर कलेक्टर श्री अवनीश शरण नेे सहकारी बैंक में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कार्यालयों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

*छत्तीसगढ़ भवन में उप मुख्यमंत्री  अरूण साव ने किया ध्वजारोहण*
/छत्तीसगढ़ भवन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने ध्वजारोहण किया।

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad