Explore

Search

September 15, 2024 5:57 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने कहा :आदरणीय मुख्यमंत्री जी मंदिर की दानपेटी से लेकर सराफा व्यापारी तक चोरों और डकैतों का आतंक है,जनता त्राहिमाम कर रही है ! *व्यापारियों में जानमाल की सुरक्षा को लेकर दहशत का माहौल है,व्यापार करें की जानमाल बचायें

पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने पूछा:मुख्यमंत्री जी जुआ और सट्टा से  प्रतिदिन  कितना “विष्णुभोग” लग रहा है ? सरकार अपराध नियंत्रण का ढोंग कर रही है ,रोज़ रोज़ की चाकू बाजी,हत्या और दुष्कर्म की वारदातों से बिलासपुर अशांत हो गया है 

“दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 78 वां स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा के साथ मनाया गया”

बिलासपुर:- 15 अगस्त, 2024 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय, बिलासपुर सहित तीनों रेल मंडलों बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर में 78 वां स्वतंत्रता दिवस पुरी गरिमा व परंपरा के साथ दिनांक 15 अगस्त 2024 को मनाया गया । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय परिसर, बिलासपुर में प्रातः 09.00 बजे से सुश्री नीनु इटियेरा, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य आतिथ्य में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सुश्री नीनु इटियेरा, महाप्रबंधक द्वारा प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त की अगुवाई में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया । तद्उपरांत उन्होंने रेल सुरक्षा बल के जवानों, सिविल डिफेन्स एवं सेन्टजांस एम्बुलेंस के द्वारा तैयार किये गये आकर्षक परेड का निरीक्षण किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुश्री नीनु इटियेरा ने 78 वां स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सभी उपस्थित जनों को हार्दिक बधाई दी ।

इस अवसर पर रेलवे के सभी अधिकारीगण, यूनियन एवं संघों प्रतिनिधिगण, मीडिया के सदस्य, रेलकर्मी एवं उनके परिजन, स्कूलों के बच्चे तथा अन्य गणमान्य नागरिक भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे । उन्होने अपने सम्बोधन में कहा है कि यह दिन संघर्ष, बलिदान और राष्ट्रनिर्माण की प्रेरणादायक कहानियों को पुनः जीवंत करता है । हमारी आजादी उन अमर शहीदों और देशभक्तों के बलिदान एवं त्याग का परिणाम है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणत्याग दिए । आजादी के बाद हमारा देश हर दिन नए आयामों को छू रहा है । आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है । भारतीय रेलवे देश की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभारहा है । भारतीय रेल को देश की जीवन रेखा कहा जाता है । यह न केवल यात्रियों और माल का परिवहन करता है, बल्कि यह पूरे देश को एक सामान्य सूत्र में भी जोड़ता है । देश का हर नागरिक किसी ना किसी रूप से भारतीय रेल से जुड़ा है । हमें गर्व है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का भारतीय रेल में एक अत्यंत विशिष्ट स्थान है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सर्वाधिक माललदान व राजस्व अर्जन करने वाले जोनों में से एक है ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी रेलकर्मियों की मेहनत व प्रयास का परिणाम है कि वर्ष 2023-24 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 236 मिलियन टन माललदान किया है । मुझे विश्वास है कि, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे वर्ष 2024-25 में 260 मिलियन टन माललदान के लक्य्ि को भी प्राप्त कर लेगा । संरक्षित रेल परिचालन हमारी प्राथमिकता है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी ट्रेनों एवं पेंट्रीकार में फायर अलार्म और स्मोक डिटेक्शन लगाए गए हैं । ट्रेनों में हॉट एक्सल का पता लगाने के लिए इस वर्ष विभिन्न जगहों पर हॉट एक्सल डिटेक्टर लगाने का कार्य किया जारहा है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 222 स्टेशनों पर फायर अलार्म सिस्टम व 26 स्टेशनों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं । झारसुगुड़ा से नागपुर मेन लाइन को ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम “कवच” के दायरे में लाने का कार्य बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है ।

CBN 36
Author: CBN 36

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad