सीआईएसएफ युनिट केएसटीपीपी, कोरबा द्वारा वृक्षारोपण अभियान-2024 हेतू वर्तमान समय तक 5100 विभिन्न प्रकार के पौधे लगाये गये है। विगत है कि सीआईएसएफ युनिट केएसटीपीपी, कोरबा द्वारा विगत वर्षों में भी विभिन्न प्रकार के वेल्फेयर कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता रहा है।




इस वर्ष वृक्षारोपण अभियान-2024 हेतू 5100 विभिन्न प्रकार के फलदार एवं औषधीय पौधे अलग अलग स्थानो जैसे केऔसुब फॉयर कॉलोनी, इकाई लाईन, नुनारा पाली रोड़ बिलासपुर, एवं ताओता दिपका पाली रोड़ के पास में लगाये गये है। उक्त आयोजनों में श्री अशोक प्रसाद सिंह, सहायक कमांडेट सीआईएसएफ एनटीपीसी कोरबा, रेंज सहायक के साथ वन विभाग के स्टाफ एवं इकाई के अन्य जवानों ने बढ़-चढ कर हिस्सा लिया।



वृक्षारोपण की समाप्ति पर श्री अशोक प्रसाद सिंह, सहायक कमांडेट सीआईएसएफ एनटीपीसी कोरबा द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित रेंज सहायक वन विभाग का धन्यवाद ज्ञापन करते हुये उपस्थित बल सदस्यों एवं अन्य गणमान्य नागरिको को वृक्षारोपण के उद्देश्य व उनके महत्वों

के बारे में बताया गया।
तिरंगा बाइक रैली निकाली गई
इसी तरह : केऔसुब इकाई केएसटीपीपी कोरबा में दिनांक 13 अगस्त 2024 से दिनांक 15 अगस्त 2024 तक “हर घर तिरंगा कार्यक्रम” के तहत दिनांक 13 अगस्त 2024 को शाम 1700 बजे तिरंगा बाईक रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री राजीव कुल्हरी, कमान्डेण्ट केऔसुब इकाई केएसटीपीपी कोरबा द्वारा किया गया। रैली का आयोजन स्थानीय निवासियों को अपने घरो में राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के लिए प्रेरित एवं जागरुक करने के लिए किया गया। रैली का आयोजन इकाई प्रांगण से जमनीपाली टाउनशिप के अंदर से एनटीपीसी रोड़ होते हुए इकाई एकल आवास तक किया गया। उक्त कार्यक्रम में केऔसुब इकाई केएसटीपीपी कोरबा के कमान्डेण्ट श्री राजीव कुल्हरी एवं सहायक कमान्डेण्ट, श्री अशोक प्रसाद सिंह के साथ लगभग 90 जवानों ने हिस्सा लिया। तिरंगा रैली की समाप्ति पर कमान्डेण्ट, श्री राजीव कुल्हरी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं बल सदस्यों को आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा के उद्देश्य व महत्व के बारे में बताया गया।

प्रधान संपादक