बिलासपुर ।झमाझम बारिश के बीच आज सुबह सबेरे -राजस्व और नगर निगम की संयुक्त टीम पुलिस बल और जेसीबी लेकर उसला पुर पहुंची और वहां विनायक प्लाजा कांप्लेक्स में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की । आरोप है कि विनायक प्लाजा निर्माण के दौरान गोकने नाला के किनारे शासकीय भूमि पर कब्जा कर सड़क और दीवाल का निर्माण कराने के साथ ही मुख्य सड़क के किनारे भी अवैध कब्जा कर बाउंड्री वॉल निर्माण कराया गया ।
आरोप तो यह भी लगा कि अवैध निर्माण के कारण गोकने नाला की दिशा बदल गई ।अवैध कब्जा को लेकर बहुतायत बार राजस्व और निगम के अधिकारियों पर तरह तरह के आरोप लगते रहे ।इसी बीच कई बार नोटिस के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर कलेक्टर अवनीश शरण और निगम आयुक्त अमित कुमार के सख्त निर्देश पर राजस्व ,निगम और पुलिस अमले को कार्रवाई करने झमाझम बारिश के बीच सुबह सुबह विनायक प्लाजा निर्माण पर बुलडोजर चलाने आना पड़ा । अल सुबह की कार्रवाई में विनायक प्लाजा के नाला की तरफ की दीवार को टीम ने तोड़कर गिरा दिया है।
बताते हैं कई दिनों और महीनों से प्रशासन की तरफ से विनायक प्लाजा मालिक को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया जाता लेकिन अतिक्रमण नहीं हटा या गया ।इस नाफरमानी के चलते कलेक्टर के विशेष निर्देश और निगम आयुक्त के आदेश पर अतिक्रण दस्ता विनायक प्लाजा पहुंच कर बरसते पानी में अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया है।
विनायक प्लाजा निर्माण कार्य वर्ष 2018 से शुरू हुआ और उसी समय से ही निर्माण कार्य विवादों में है। दस्तावेजी जानकारी के अनुसार प्लाजा मालिक ने सड़क की तरफ सरकारी और पीडब्लूडी की जमीन पर निर्माण किया है। इसके अलावा ग्रीन बेल्ट का उल्लंघन करते हुए गोकने नाला के बहुत बड़े हिस्से पर कब्जा कर निर्माण किया है। निर्माण के समय राजस्व प्रशासन ने नाम जोख कर नाला पर बनाए गए निर्माण को हटाया था। करीब 30 मीटर छोड़कर दीवार बनाए जाने का निर्देश दिया था।
तत्कालीन समय निर्माण हटाए जाने के बाद विनायक प्लाजा प्रबंधक ने दुबारा नाला पर कब्जा कर दीवार बना दिया। जिसके चलते गोकने नाला की चौड़ाई घट गयी। पानी का बहाव रूकने लगा और बाढ़ का पानी रिहायशी क्षेत्रों की ओर बहने लगा ।
मामले में लगातार शिकायत के बाद कलेक्टर अवनीश शरण ने अतिक्रमण अभियान चलाकर अवैध कब्जा हटाने का आदेश जारी किया। इसी क्रम में कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार सकरी ने कई बार नोटिस भी जारी किया। मामले में विनायक प्लाजा ने भी आवेदन किया। लेकिन अवैध कब्जा पाए जाने पर प्रशासन ने आवेदन को खारिज कर दिया। साथ ही नोटिस जारी कर स्वेच्छा से कब्जा हटाने को कहा। कलेक्टर अवनीश शरण के आदेश पर निगम प्रशासन ने नोटिस जारी कर सात जुलाई को अतिक्रमण हटाने टीम को रवाना किया। इसके पहले पुलिस प्रशासन को आवेदन कर बल भी मांगा।आज सुबह निगम और राजस्व अमला बुलडोजर के साथ सुरक्षा के बीच सकरी स्थित गोकने नाला पर बनाए गए प्लाजा पहुंचा। इसके साथ ही गोकने नाला पर अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया। मौके पर लोगों का हुजुम लगा है। निगम के तीन बुलडोजर बिना रोक टोक अपना काम कर करते रहे ।इसी बीच अतिक्रमण दस्ता के लिए चाय नाश्ते का भी इंतजाम किया गया ।इंतजाम किसने किया यह अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन मौके पर यह चर्चा जरूर होती रही कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान जब्त की गई सामग्रियों जिसे निगम के काऊ केचर वाहन में रखा जा चुका था उसे वापस करने के एवज में चाय नाश्ते की व्यवस्था की गई थी ।
अतिक्रमण के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा
कार्रवाई पर कलेक्टर अवनीश शरण ने स्पष्ट कहा कि प्राकृतिक बनावट से किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। लगातार शिकायत के बाद गोकने नाला को नापा जोखा गया। अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन की तरफ से कई बार पत्र भेजा गया । निगम प्रशासन ने आज अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया है।
कलेक्टर ने कहा कि गोकने नाला पर किए गए किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। अभियान चलाकर ग्रीन बेल्ट पर किए गए कब्जे को हटाया जाएगा। इसी प्रकार नाला के बहाव से छेड़छाड़ करने वालों पर भी एक्शन लिया जाएगा। अमेरी में नाला के बहाव को सीधा करने वालों पर भी एक्शन लिया जाएगा। अभियान चलाकर गोकने नाला का सर्वेक्षण भी कराएंगे। इसके अलावा अन्य अतिक्रमण पर भी कार्रवाई होगी।
प्रदेश में किसानों को सतत रूप से हो खाद की आपूर्ति : मुख्यमंत्री साय
Posted on
छत्तीसगढ़
200 बच्चों में से केवल एक दर्जन बच्चे ही पहुंचे स्कूल, प्राचार्य ने छुट्टी कर उन्हें भी भगा दिया; डीईओ, प्राचार्य सहित 9 शिक्षकों को नोटिस
Posted on
एसईसीएल
अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग कर भूमिगत खदानों से उत्पादन बढ़ाना हमारा लक्ष्य – केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चन्द्र दुबे
Posted on
खनिज सचिव
खनिज आधारित उद्योगों से राज्य के विकास को मिलेगी नई गति: खनिज सचिव पी. दयानंद
Posted on
#CGBusinessEasy
#CGBusinessEasy एक्स पर देशभर में छाया, छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक पहल को जबरदस्त सराहना
Posted on
CRIME NEWS
ऑपरेशन अंकुश
ऑपरेशन अंकुश: छह साल से फरार आरोपी को पुलिस ने दबोचा
Posted on
क्राइम
फिल्मी स्टाईल में पकड़े गए बकरी चोर, खरीदार समेत तीन गिरफ्तार बगीचा थाना क्षेत्र के कुहापानी से चोरी कर ले जाई गई थी बकरी, दरिमा चौक अंबिकापुर से आरोपियों को पकड़ा गया
Posted on
क्राइम
एसी के आउटर यूनिट को लेकर हुए विवाद में विधायक बालेश्वर साहू गिरफ्तार, फिर जमानत पर रिहा
Posted on
क्राइम
खोखसा ओवरब्रिज पर चक्का जाम विधायक व्यास नारायण कश्यप समेत 12 लोगों पर FIR दर्ज
Posted on
कलेक्टर
कलेक्टर के निर्देश पर स्कूलों के पास तंबाकू बिक्री पर कार्रवाई, कोटपा एक्ट के तहत चालान
चिकित्सा सेवा ही मानव सेवा, डॉक्टर के बिना जीवन अधूरा- जावेद डॉक्टर्स डे के अवसर पर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एक के द्वारा शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों का उनके चिकित्सा ...
मनेंद्रगढ़। (संवाददाता प्रशांत तिवारी)खाद बीज खरीदी केंद्रों से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने खाद बीज ...
बिलासपुर. प्राचार्य पदोन्नति को लेकर दायर सभी याचिकाओं को डिविज़न बेंच ने खारिज कर दिया है.जस्टिस रजनी दुबे एवं जस्टिस अमितेंद्र कुमार प्रसाद की बेंच में सुनवाई पूरी होने के ...
सैकड़ों हितग्राहियों को मिला शासकीय योजनाओं का लाभ,योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई बिलासपुर। केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी पहल धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जनजातीय ...
बिलासपुर ।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत् 52 रेल परिवार के सदस्य माह जून 2025 में अपनी गौरवशाली रेल सेवा पूर्ण करने के पश्चात् सेवानिवृत्त ...